Chhattisgarh BJP की आतंरिक चुनावों पर बैठक Image Credit : IBC24
रायपुर : CG BJP Meeting News : छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन में अब मंडल और जिला अध्यक्ष को लेकर उम्र की सीमा तय कर दी गई है। जिस पर सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है और मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गांधी खानदान तक पहुंच गया है। जिससे कांग्रेस-बीजेपी के बीच वार-पलटवार का मामला दिलचस्प हो गया है।
CG BJP Meeting News : छत्तीसगढ़ में बीजेपी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार बैठकें कर रही है और आंतरिक चुनाव कराकर मंडल से लेकर जिलाध्यक्ष में कार्यकर्ताओं को कमान देने की तैयारी कर रही है। ऐसा दावा है कि 30 दिसंबर तक संगठन में चुनाव हो जाएंगे, लेकिन इसके पहले बड़े और महत्वपूर्ण पदों के लिए बीजेपी ने AGE लिमिट भी तय कर दी है। जिसके मुताबिक अब 35 साल से ज्यादा उम्र के कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष की रेस से बाहर होंगे। जिलाध्यक्ष के लिए 60 साल की सीमा तय कर दी गई है। वहीं अब 32 साल से ज्यादा उम्र के कार्यकर्ता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नहीं बन पाएंगे। इसके पीछे बीजेपी का तर्क है कि पार्टी संगठन में ज्यादा से ज्यादा एक्टिव लोगों और युवाओं को मौका मिलेगा।
CG BJP Meeting News : बीजेपी ने अपने संगठन के और मजबूत करने AGE लिमिट तय किया तो बीजेपी कांग्रेस के बीच सियासी अदावत छिड़ गई। PCC चीफ दीपक बैज ने तंज कसा कि – क्या BJP प्रधानमंत्री मोदी को हटाने के लिए तो ये फार्मूले नहीं बना रही है? कांग्रेस के आरोपों पर छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी नितिन नबीन ने पलटवार किया कि- बीजेपी में सबको समान अवसर मिलता है जबकि कांग्रेस में केवल गांधी परिवार को मौका मिलता है।
कुल मिलाकर भाजपा हो या कांग्रेस दोनों अपने संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जिम्मेदारी देने की बात कह रहे हैं और एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन इन तमाम दावों के बीच क्या राजनीतिक दल सचमुच में युवाओं को नेतृत्व की बागडोर देंगे ये बड़ा सवाल है।