#SarkarOnIBC24 : किराए के ‘शिक्षक’.. विपक्ष का अटैक, मंत्री जी का कबूलनामा, सियासी हंगामा..
MP News : मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था किराए के शिक्षकों के भरोसे चल रही है। ऐसे एक या दो नहीं बल्कि 500 से ज्यादा शिक्षक
MP News / Image Credit : IBC24
भोपाल : MP News : मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था किराए के शिक्षकों के भरोसे चल रही है। ऐसे एक या दो नहीं बल्कि 500 से ज्यादा शिक्षक हैं.. लेकिन ये बात हम नहीं कह रहे.. बल्कि खुद शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने सार्वजनिक मंच से खुले तौर पर कही है.. मंत्री उदय प्रताप रायसेन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
MP News : शिक्षा मंत्री के खुले मंच से दिए इस बयान पर बवाल मच गया। PCC चीफ जीतू पटवारी ने X पोस्ट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और जब कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार को कठघरे मे ख़़ किया तो शिक्षा मंत्री ने कुद आकर सफाई दी।
उन्होंने माना कि -प्रदेश में सरकारी शिक्षकों ने ही अपनी जगह शिक्षक रखे है जो उनकी जगह पढ़ाते है, शिक्षक अपनी जगह 10 से 15 हजार में दूसरे लोगों से नौकरी करवा रहे हैं, सार्वजनिक मंच से सामने आये बयान के बाद कांग्रेस ने सरकार पर जोरदार हमला बोला।

Facebook



