#SarakaOnIBC24: शपथ.. शुद्धिकरण और रण, Congress-BJP में छिड़ा घमासान
CG Politics News: शनिवार को दुर्ग, धमतरी और जगदलपुर में बीजेपी के महापौर ने दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में शपथ ली
CG Politics News/ Image Credit : IBC24
रायपुर: CG Politics News: छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में बीजेपी का शपथ ग्रहण जारी है। शनिवार को दुर्ग, धमतरी और जगदलपुर में बीजेपी के महापौर ने दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में शपथ ली, तो अंबिकापुर में मंजूषा भगत के गंगाजल वाले बयान पर घमासान छिड़ा रहा। छत्तीसगढ़ में मेयर की जंग में बीजेपी के क्लीन स्वीप के बाद शपथ ग्रहण का सिलसिला जारी है। रायपुर और बिलासपुर के बाद शनिवार को दुर्ग, धमतरी और जगदलपुर में शपथ ग्रहण हुआ।
दुर्ग में महापौर अलका बाघमार और पार्षदों के शपथ ग्रहण के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल समेत बीजेपी के विधायक और कई नेता मौजूद रहे, तो धमतरी में महापौर रामू रोहरा और पार्षदों की शपथ के दौरान मंत्री टंक राम वर्मा, और लक्ष्मी राजवाड़े मौजूद रहीं और जगलपुर में महापौर संजय पांडेय और पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम डिप्टी सीएम अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, बीजेपी सांसद और मंत्रियों की मौजूदगी में हुआ।
CG Politics News: एक ओर तीन शहरों में महापौर का शपथ ग्रहण हुआ, तो दूसरी ओर अंबिकापुर में शपथ से एक दिन पहले महापौर मंजूषा भगत के गंगाजल से शुद्धिकरण कराने वाले बयान पर बवाल जारी रहा। कांग्रेस ने राजीव भवन से पैदल मार्च कर FIR दर्ज कराने थाना में शिकायत दर्ज कराई और माफी नहीं मांगने पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल ना होने का भी ऐलान किया।
कांग्रेस के आरोपों को मंजूषा भगत ने सिरे से खारिज किया और पूर्ववर्ती कांग्रेस की शहर सरकार को भ्रष्टाचारी बताते हुए कांग्रेस को गैरजिम्मेदार बताया।
CG Politics News: यानी शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी का नगर निगमों में गंगाजल से शुद्धिकरण करने के ऐलान पर सियासी घमासान जारी है। दोनों पक्ष के अपने-अपने दावे और तर्क है..लेकिन बड़ा सवाल ये कि इस लड़ाई से शहर की जनता को कितना लाभ मिलेगा।

Facebook



