#SarkarOnIBC24: मोदी का मौन तोड़ने में रही कामयाब… लेकिन खुद कटघरे में आ गई विपक्ष.. जानें कैसे सिर्फ ‘सरकार’ पर

#SarkarOnIBC24: मोदी का मौन तोड़ने में रही कामयाब… लेकिन खुद कटघरे में आ गई विपक्ष.. जानें कैसे सिर्फ ‘सरकार’ पर

Sarkar on IBC24

Modified Date: August 10, 2023 / 11:11 pm IST
Published Date: August 10, 2023 11:11 pm IST

नई दिल्ली: आज लीड स्टोरी में शुरुआत उस जगह से करते हैं जहां से बनती और गिरती है ‘सरकार’ जहां टिकी रही पूरे देश की निगाहें, लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी को जवाब देना था, (Sarkar On IBC24) और जब मोदी बोलने आए तो कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी गठबंधन को जमकर लपेटा और 24 का एजेंडा भी सेट कर दिया। एक रिपोर्ट के जरिए आपको पूरी कहानी समझाते हैं।

Face to Face Madhya Pradesh: दलितों के सब प्यारे दांव-दावें कितने सारे.. मंदिर पॉलिटिक्स से कैसे सधेगी चुनावी सियासत?

जिस दिन का इंतजार विपक्ष पिछले डेढ़ महीने से कर रहा था। वो दिन आखिरकार आ ही गया। मौका अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का था, लोकसभा में पीएम मोदी थे। और सामने वो विपक्ष था, जो लगातार ये कह रहा था कि अविश्वास प्रस्ताव का मकसद पीएम मोदी का मौन तोड़ना है।

 ⁠

Chhattisgarh ki Baat: धान और किसान पर चल रही तू डाल-डाल, मैं पात-पात की क्रेडिट पॉलिटिक्स.. देखें ये ख़ास रिपोर्ट..

सभी के बोलने के बाद आखिरी में प्रधानमंत्री मोदी ने मोर्चा संभाला। पीएम मोदी ने जब अविश्वास प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया तो फिर क्या विपक्ष, क्या कांग्रेस और क्या इतिहास। (Sarkar On IBC24) पीएम ने अपने चित-परिचित अंदाज में पूरे विपक्ष पर हमला बोला। आंकड़े, स्लोगन, स्मरण, राजनीतिक विवरण का ऐसा लेखा-जोखा रखा कि कटघरे में खुद विपक्ष आ गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown