#SarkarOnIBC24: एमपी में AAP की दस्तक का कितना होगा असर? सिर्फ चुनावी बात या मिलेगा जनता का साथ? देखें ‘सरकार’..
Sarkar on IBC24
भोपाल: दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। (Sarkar On IBC24) 20 अगस्त को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल MP के दौरे पर आ रहे हैं। केजरीवाल सतना में जनता से संवाद करेंगे। साथ ही वो मीटिंग और रैली भी करेंगे। MP में सतना के रास्ते आम आदमी पार्टी ने सेंधमारी की तैयारी की है। जनता की नब्ज भी टटोली जाएगी और उसी आधार पर 5 बड़ी गारंटियों को भी घोषित करने की तैयारी है। इस दौरे को लेकर AAP नेता उत्साहित हैं। तो वहीं, BJP को उनके दौरे से कोई नुकसान नहीं दिख रहा है।
टिकट की लड़ाई..रुठों की सुनवाई, ग्वालियर-चंबल के लिए भाजपा ने बनाया सीक्रेट प्लान
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है और जल्द ही आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मप्र का दौरा करने जा रहे हैं। केजरीवाल के दौरे से जहां मप्र में आम आदमी पार्टी का प्रदेश संगठन और मजबूत होगा। वहीं जनता के बीच केजरीवाल विधानसभा चुनाव के लिए 5 गारंटियों की भी घोषणा कर सकते हैं। क्या है केजरीवाल के दौरे का महत्व और इससे कितनी मजबूत होगी पार्टी। देखिए रिपोर्ट…
दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मप्र में भी आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है और इसको लेकर आगामी 20 अगस्त को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मप्र का दौरा करने जा रहे हैं। केजरीवाल 20 अगस्त को रीवा पहुंचेंगे जहां जनता से संवाद करेंगे। वहीं टाउन हॉल मीटिंग और रैली भी केजरीवाल करते नजर आएंगे। (Sarkar On IBC24) केजरीवाल का रीवा दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि, मप्र में रीवा के रास्ते आम आदमी पार्टी ने सेंधमारी की तैयारी की है। ऐसें में दौरे के जरिए जनता की नब्ज भी टटोली जाएगी और उसी आधार पर 5 बड़ी गारंटियों को भी घोषित किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने दिल्ली में घोषणाओं को पूरा करके बताया है। हमने दिल्ली में जो कहा वो पूरे किए। ऐसे ही पंजाब में भी हमने बिजली और पानी की समस्या से निजात दिलाया। मप्र में जनता जिस बदलाव का इंतजार कर रही है। उसको आप मूर्त रूप देना चाहती है। इसके पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को रीवा आयेंगे। इस दौरान जन संवाद करेंगे, रैली, टाउन हॉल मीटिंग और कुछ गारंटी की घोषणा भी करेंगे।
आप की तैयारी को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी का मानना है कि केजरीवाल के मप्र आने से कोई भी नुकसान पार्टी को नहीं होने वाला है क्योंकि, जो वादे इन्होंने दिल्ली की जनता से सालों पहले किए थे। लेकिन, अब तक पूरे नहीं किए गए हैं। तो इनके आने से कोई भी फर्क पार्टी को नहीं पड़ने वाला है।
कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी लगातार पूरा विपक्ष कई आपराधिक घटनाओं के मामले को पूरी ताकत से उठा रही है लेकिन, केजरीवाल के दौरे के बारे में आप ही अच्छे से बता सकती है। (Sarkar On IBC24) मप्र में केजरीवाल के दौरे को लेकर सरगर्मियां का बाजार गर्म है। लेकिन, मप्र के विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने का दावा कर रही आम आदमी पार्टी को जनता का कितना साथ मिलता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



