#SarkarOnIBC24 : ‘धारा 370’ का 24 में कितना असर? इन मुद्दों से बदलेगा चुनावी समीकरण, देखें पूरा कार्यक्रम Sarkar

#SarkarOnIBC24: IBC 24 के लोकप्रिय कार्यक्रमों में एक नया कार्यक्रम ‘सरकार’ #SarkarOnIBC24 लगातार आगे बढ़ रहा है।

#SarkarOnIBC24 : ‘धारा 370’ का 24 में कितना असर? इन मुद्दों से बदलेगा चुनावी समीकरण, देखें पूरा कार्यक्रम Sarkar

#SarkarOnIBC24

Modified Date: August 5, 2023 / 10:20 pm IST
Published Date: August 5, 2023 10:20 pm IST

#SarkarOnIBC24 : भोपाल।  IBC 24 के लोकप्रिय कार्यक्रमों में एक नया कार्यक्रम ‘सरकार’ #SarkarOnIBC24 लगातार आगे बढ़ रहा है। जिसमें वर्तमान में सरकार को लेकर कई एजेंडो पर बातचीत होती है। इस कार्यक्रम में चुनावी खबरों पर बारीक से बारीक नजर रखकर जनता के समक्ष पेश की जाती है। इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा किए गए वादों और कार्यों की चर्चा होती है। साथ ही जनता के सवालों के जवाब मिलते है।

read more : रविवार को इन राशियों पर बरसेगी सूर्यदेव की कृपा, जातकों के खुल जाएंगे भाग्य, होगी धन की प्राप्ति 

#SarkarOnIBC24 : इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी चुनावों में अपन अपना सही प्रतिनिधि चुन सकें एवं सही सरकार का गठन हो सके। प्रतिदिन रात 9 बजे आईबीसी24 के मंच पर ‘सरकार’ द्वारा बताए जाएंगे आपको राज्य और केंद्र सरकार के कार्य और साथ ही आप भी हमारी बेवसाइट #SarkarOnIBC24.in पर अपने सवाल सांझा कर सकते हैं। इतना ही नहीं अब होगा आपके सवालों पर मंथन क्योंकि ये है आईबीसी24 का खास कार्यक्रम ‘सरकार’…..सवाल आपका है। तो चलिए शुरू करते हैं ‘सरकार’…सिर्फ IBC24 पर…।

 ⁠

read more : Mandala news: प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी कर रही थी ऐसे काम, राज्य शासन ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

#SarkarOnIBC24 : सरकार की शुरूआत हम टॉप10 के साथ करते हैं तो चलिए हम देखते है कि सरकार टॉप10 में क्या खास है। टॉप10 में देश प्रदेश की बड़ी खबरों और राजनीतिक बयानबाजी के बारे में बताते हैं एवं इन पर विस्तार से चर्चा करते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के चुनाव होना है और साथ ही लोकसभा चुनाव में नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में दावेदारों में सीटों पर दावेदारी ठोकनें का काम शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कहीं पर विपक्षी दलों द्वारा शक्ति प्रदर्शन भी साफ तौर से देखा जा रहा है। फिर चाहे वह दिल्ली की बात हो या फिर राजस्थान की। इस मेगा बुलेटिन का सिर्फ एक ही मकसद है जिससे आप चुन सके एक सही प्रतिनिधि क्योंकि आपका वोट, आगे के पांच साल। देखिए इस चुनावी मंच से टॉप 10 खबरें जो चुनाव को प्रभावित कर सकती हैं। देखें नीचे पूरा कार्यक्रम ‘Sarkar’…।

 

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years