CG Politics News
रायपुर : CG Politics News : BJP ने एक बार फिर से पूर्व CM भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर कार्टून पोस्टर के जरिए तंज कसा है। इसको लेकर आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो चुके हैं। क्या है ऐसा इस पोस्टर में जिसपर जुबानी जंग शुरू हो गई है।
CG Politics News : छत्तीसगढ़ के इस कार्टून ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सियासी टेम्प्रेचर को बढ़ा दिया है। बीजेपी और कांग्रेस में तनातनी बढ़ गई है। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में जो पोस्ट किया, उसमें एक अपराधी को हाथ में तलवार और बंदूक लिए दिखाया गया है। जिसमें वह मीडिया को कह रहा है कि वो बॉस से ट्रेनिंग लेकर आ रहा है।
CG Politics News : इस पोस्ट के सहारे बीजेपी इशारों इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा। हालांकि बीजेपी नेता एक ओर इस पोस्टर को व्यंग्य बता रहे हैं, तो दूसरी ओर भूपेश सरकार में अपराधियों को संरक्षण देने का रोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं, तो कांग्रेस कह रही कि सरकार पोस्टर जारी कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। कुलमिलाकर जहां बीजेपी पूर्व CM भूपेश बघेल और कांग्रेस से अपराधियों का कनेक्शन जोड़ रही है, तो वहीं कांग्रेस अपना बचाव करती हुई।