#SarkarOnIBC24 : Navneet Rana की सभा में हंगामा, कुर्सियां फेंकी और जमकर हुई नारेबाजी…

Maharashtra Election 2024 : बीजेपी नेता नवनीत राणा की अमरावती में हुई चुनावी सभा में जमकर हंगामा हुआ। आपत्तिजनक नारे लगाए गए

#SarkarOnIBC24 : Navneet Rana की सभा में हंगामा, कुर्सियां फेंकी और जमकर हुई नारेबाजी…

Maharashtra Election 2024

Modified Date: November 17, 2024 / 11:40 pm IST
Published Date: November 17, 2024 11:40 pm IST

अमरावती : Maharashtra Election 2024 : बीजेपी नेता नवनीत राणा की अमरावती में हुई चुनावी सभा में जमकर हंगामा हुआ। आपत्तिजनक नारे लगाए गए और कुर्सियां फेंकी गई नवनीत राणा और उनके समर्थकों के बाद बदसलूकी भी हुई। इसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। जिसने महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई कर दिया।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : बस्तर का विकास.. बैठक पर ऐतराज, चित्रकोट में तैयारी.. सियासत भारी

Maharashtra Election 2024 :  जी हां अपने बिलकुल ठीक सुना। हैं महाराष्ट्र बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा, जिनकी अमरावती जिले के खल्लार गांव में शनिवार की रात हुई सभा में जमकर हंगामा हुआ। नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर हमला किया गया। कुर्सियां फेंकी गई। नारे लगाए गए और अपशब्द भी बोले गए।नवनीत राणा के मुताबिक हंगामा करने वालों का निशाना मैं थी।

 ⁠

पुलिस ने 45 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस के मुताबिक भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद झड़प हुई और कुर्सियां ​​फेंकी गईं। नवनीत राणा पर हमले की इस घटना को लेकर सियासत भी गरमा गई। महायुति और महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने एक स्वर में जहां हमले की निंदा की तो दूसरी तरफ एक दूसरे पर निशाना भी साधा।

यह भी पढ़ें : Anganwadi workers recruitment latest order: आ गया आगनबाड़ी में भर्ती का ऑर्डर.. करीब 1 हजार पदों के लिए मंगाए गए आवेदन, जल्दी से भर लें आप भी फॉर्म

Maharashtra Election 2024 :  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ये ऐसी पहली घटना है जब किसी नेता की सभा में इतना जोरदार हंगामा हुआ हो। नवनीत राणा अमरावती की दर्यापुर विधानसभा सीट के लिए युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंची थी। हंगामे के बीच पुलिस ने नवनीत राणा को बाहर निकाला। नवनीत इसके बाद थाने पहुंची और FIR दर्ज कराई। इस घटना ने पुलिस के इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए। इसके दोषियों की पहचान और कार्रवाई जरूरी है, ताकि आगे से ऐसा घटना दोबारा नहीं घटे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.