हर महीने खाते में आएंगे 3000 रुपए! किसानों को सरकार का तोहफा, ऐसे उठा सकते है योजना का लाभ

Farmers get 3000 rupess पीएम किसान की क‍िस्‍त के बाद क‍िसानों के ल‍िए खुशखबरी, सरकार ने द‍िया 3000 ₹ का तोहफा!

हर महीने खाते में आएंगे 3000 रुपए! किसानों को सरकार का तोहफा, ऐसे उठा सकते है योजना का लाभ

15 अगस्त से पहले बढ़ सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की राशि

Modified Date: August 3, 2023 / 05:10 pm IST
Published Date: August 3, 2023 5:09 pm IST

Farmers get 3000 rupess: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है जिससे इनकी आर्थिक स्थिती मजबूत हो सके। पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि केंद्र की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। योजना के तहत पीएम मोदी ने डीबीटी के जर‍िये 27 जुलाई को 8 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर क‍िए गए हैं। देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना के साथ हर महीने 3000 रुपये का तोहफा भी म‍िलेगा। इस पैसे को भी क‍िसानों के खाते में ही ट्रांसफर क‍िया जाएगा।

हर महीने खाते में आएंगे 3000 रुपए

Farmers get 3000 rupess: केंद्र की तरफ से पीएम किसान योजना के साथ प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की भी शुरुआत की गई है, जिसमें किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है। पीएम मानधन योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में हर महीने 3000 रुपये ट्रांसफर करेगी। योजना के तहत किसानों को मंथली 3 हजार रुपये की पेंशन द‍िये जाने का प्रावधान है। योजना का प्रीमियम किसान सम्मान निधि योजना की राशि से काटा जाता है। इसके ल‍िए आपको अलग से एक फॉर्म भरना होगा।

कितना प्रीम‍ियम देना जरूरी?

Farmers get 3000 rupess: इस पेंशन योजना का फायदा उठाने के ल‍िए किसानों को हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का अंशदान करना जरूरी होता है। योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले की जब आयु 60 साल हो जाएगी तो उसके बाद खाते में हर महीने 3000 रुपये पेंशन आने लगेगी। इसमें 18 साल से लेकर 40 साल के बीच का कोई व्यक्ति भाग ले सकता है।

 ⁠

योजना के फायदे

Farmers get 3000 rupess: इस योजना को सरकार की तरफ से देश के बुजुर्ग क‍िसानों को पेंशन देने के लिए शुरू क‍िया गया है। योजना में एक साल में किसानों को 36 हजार रुपये दिए जाते हैं। योजना का फायदा 40 साल तक की उम्र वाले किसान ले सकते हैं। अगर आप पेंशन हास‍िल करना चाहते हैं तो उम्र के अनुसार प्रीम‍ियम तय होगा।

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पुरानी पेंशन योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें किसे मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ें- चायना को जोरदार झटका! सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर के आयात पर लगाया बैन, जानें वजह

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...