UP में लड़कियों के लिए नौकरी का शानदार मौका! परिवहन निगम में 5000 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती

Great job opportunity for girls in UP: यह भर्ती प्रक्रिया महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नए रोजगार अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।

UP में लड़कियों के लिए नौकरी का शानदार मौका! परिवहन निगम में 5000 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती

Nitish Cabinet Ke Faisle। Image Credit: IBC24 File Image

Modified Date: April 4, 2025 / 11:17 pm IST
Published Date: April 4, 2025 11:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 5000 महिला अभ्यर्थियों की संविदा परिचालक के रूप में भर्ती
  • रोजगार मेले का आयोजन (08 से 17 अप्रैल)

लखनऊ: recruitment in UP transport corporation, मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में 5000 महिला अभ्यर्थियों की संविदा परिचालक के रूप में भर्ती की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नए रोजगार अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।

योग्यता और वेटेज:

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों के पास इंटरमीडिएट और सीसीसी (CCC) प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, कुछ योग्यताओं के आधार पर 5% वेटेज दिया जाएगा:

एनसीसी (NCC) ‘बी’ प्रमाणपत्र

 ⁠

एनएसएस (NSS) प्रमाणपत्र

भारत स्काउट एवं गाइड संस्था का राज्य पुरस्कार प्रमाणपत्र

राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र

गृह जनपद में तैनाती:

महिला अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, उन्हें उनके गृह जनपद के डिपो में ही नियुक्ति दी जाएगी। संविदा परिचालकों को परिवहन निगम द्वारा निर्धारित अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के अनुसार वेतन मिलेगा।

रोजगार मेले का आयोजन (08 से 17 अप्रैल):

यह भर्ती प्रक्रिया रोजगार मेले के माध्यम से पूरी की जाएगी, जो 08 से 17 अप्रैल 2025 तक विभिन्न शहरों में आयोजित किए जाएंगे। रोजगार मेलों का कार्यक्रम इस प्रकार है:

08 अप्रैल: गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी

11 अप्रैल: मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़

15 अप्रैल: सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज

17 अप्रैल: नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर

ऑनलाइन आवेदन और प्रमाणपत्र सत्यापन:

इच्छुक महिला अभ्यर्थी परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जाएगा।

महिला अभ्यर्थियों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण:

महिला अभ्यर्थियों को स्किल डेवलपमेंट के तहत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यदि किसी प्रशिक्षण कोर्स की आवश्यकता होगी, तो परिवहन निगम खुद ही प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा, जिसका खर्च उ.प्र. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं कौशल विकास मिशन द्वारा वहन किया जाएगा।

read more:  Jio Finance Share Price: गिरावट के बावजूद शेयर में अपसाइड की संभावना, टारगेट प्राइस तक पहुंचेगा ये स्टॉक – NSE:JIOFIN, BSE:543322

read more: Indian Bhabhi Sexy Video: रेड ब्रा में मॉडल भाभी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्डनेस देख बेकाबू हुए फैंस, वायरल हुआ वीडियो


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com