PM Surya Ghar Yojana: जानिए क्या है पीएम सूर्य घर योजना, जिससे हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, यहां देखें कौन होंगे पात्र

PM Surya Ghar Yojana: जानिए क्या है पीएम सूर्य घर योजना, जिससे हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, यहां देखें कौन होंगे पात्र

PM Surya Ghar Yojana: जानिए क्या है पीएम सूर्य घर योजना, जिससे हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, यहां देखें कौन होंगे पात्र

PM Surya Ghar Yojana। Image Credit: IBC24 File Image

Modified Date: January 31, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: January 31, 2025 8:52 pm IST

PM Surya Ghar Yojana: 22 जनवरी साल 2024 को पीएम मोदी के द्वारा एक महत्वकांक्षी योजना की शुरूआत की गई। जिसमें सौर ऊर्जा और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है, जिसका नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है। इस योजना के माध्यम से लोगों को अपने घर के छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना के तहत, सरकार सोलर पैनल लगवाने में सब्सिडी का फायदा देती है।

1 करोड़ों लोगों को मिलेगा लाभ

बता दें कि, इस योजना के माध्यम से देश के एक करोड़ लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। जिससे एक करोड़ परिवारों को सालाना 18000 करोड़ तक की बचत होगी। इसके अलावा वे बची हुई बिजली को बेचकर आय भी अर्जित कर सकेंगे। देश के ऐसे नागरिक जो बिजली बिल से परेशान रहते है उनके लिए यह योजना काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। इस योजना से इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग की सुविधा बढ़ेगी। सोलर पैनल सप्लाई और इंस्टालेशन के जरिए बहुत अधिक मात्रा में वेंडर्स के लिए उद्यमी बनाने के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग इंस्टालेशन और मेंटनेंस मे टेक्निकल स्किल्ड वाले युवाओं के लिए भरपूर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Read More: President Draupadi Murmu: क्या वाकई सोनिया गांधी ने किया राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान?.. आखिर कांग्रेस नेत्री के किस बयान पर मची है सियासत?.. देखें तस्वीरों में

 ⁠

मिलेगी सब्सिडी

वहीं इसके साथ ही केंद्र सरकार ने इस योजना में अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों की लागत के बोझ को कम करने के मकसद से सब्सिडी भी भेजने का प्रावधान किया है। 300 यूनिट फ्री बिजली देने वाली पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सरकार सौर पैनल स्थापित करने के लिए जो सब्सिडी देती है, उसके अनुसार अगर आप अपने घर में 2kW का रूफटॉप सोलर लगवाना चाहते हैं, तो वेबसाइट पर मौजूद कैलकुलेटर के हिसाब से इसके लिए कुल प्रोजेक्ट कोस्ट 47000 रुपये होगा। लेकिन, इसपर सरकार की ओर से 18000 रुपये सब्सिडी मिलेगी। इस तरह से ग्राहक को रूफटॉप सोलर लगवाने के लिए 29000 रुपये का भुगतान करना होगा।

कौन कर सकता है आवेदन

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होने चाहिए। इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। इस योजना में मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग को प्राथमिकता दी जाएंगी। यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है। आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने के लिए ज़रूरी है।

Read More: Minor girl raped: ‘मां ने अपने दोस्त से मेरा रेप कराया, वीडियो कॉल पर कपड़े उतरवाए’, 15 वर्षीय लड़की ने पुलिस को सुनाई आपबीती

कैसे करें आवेदन

PM Surya Ghar Yojana: बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदको को भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक का स्वयं का घर होना चाहिए। इसके साथ ही इसमें आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ेगी जैसे-

आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
बिजली बिल
आय प्रमाण पत्र
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में