mahtari vandana yojana apply online: फिर से भरा जाएगा महतारी वंदन योजना का फॉर्म!.. विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कब खुलेगा पोर्टल..

mahtari vandana yojana apply online 2nd phase हर महीने 1000-1000 रुपए पात्र महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाले जाते हैं। इस तरह सालाना 12 हज़ार रुपए दिए जाते हैं।

mahtari vandana yojana apply online: फिर से भरा जाएगा महतारी वंदन योजना का फॉर्म!.. विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कब खुलेगा पोर्टल..

mahtari vandana yojana apply online 2nd phase

Modified Date: November 7, 2024 / 06:14 pm IST
Published Date: November 7, 2024 6:04 pm IST

mahtari vandana yojana apply online 2nd phase : रायपुर: प्रदेश के सबसे चर्चित और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह अपडेट इस योजना के लिए फिर से किये जाने वाले आवेदन से जुड़ा है। विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खुद ही इस बारें में मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है।

Read More: Chhath puja school holidays: आज ही नहीं, आने वाले 2 दिन भी रहेगी सरकारी छुट्टी.. 9 नवम्बर तक बंद रहेंगे दफ्तर और स्कूलों के पट..

क्या कहा लक्ष्मी राजवाड़े ने?

mahtari vandana yojana apply online 2nd phase : एक निजी चैनल से हुई बातचीत में लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि योजना की शुरुआत से पहले बड़े पैमाने पर महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन भरे गये थे। एक आंकड़े के अनुसार प्रदेश की 70 लाख महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया था। जहां तक फिर से आवेदन का सवाल है तो इसके लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा और फिर से आवेदन लिया जाएगा।

 ⁠

mahtari vandana yojana apply online 2nd phase : गौरतलब हैं कि, पहले चरण के आवेदन में भी बड़ी संख्या में महिलाओं के नाम छूट गए थे। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें इंतज़ार हैं कि दूसरे चरण के आवेदन में इसका फायदा जरूर मिलेगा।

Read Also: primary school teacher promotion: सरकारी टीचर्स की खुल गई किस्मत.. जल्द जारी की जाएगी पदोन्नति सूची.. शिक्षा विभाग ने मंगाई शिक्षकों की जानकारी

क्या है महतारी वंदन योजना?

mahtari vandana yojana apply online 2nd phase : बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीना राज्य सरकारी की ओर से पैसा दिया जाता है। हर महीने 1000-1000 रुपए पात्र महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाले जाते हैं। इस तरह सालाना 12 हज़ार रुपए दिए जाते हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा हैं। इस योजना पर हर महीने सरकार की तरह से 700 करोड़ रुपये खर्च किये जाते है। योजना की शुरुआत इसी साल के मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअली किया गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown