Mahtarti Vandan Yojana Update: ख़त्म नहीं हुआ हैं महतारी वंदन योजना का टाइम!.. CM ने कहा ये 'वन टाइम स्कीम' नहीं.. जानें फिर कब कर सकेंगे आवेदन | Mahtarti Yojana ka form fir kab jama hoga

Mahtarti Vandan Yojana Update: ख़त्म नहीं हुआ हैं महतारी वंदन योजना का टाइम!.. CM ने कहा ये ‘वन टाइम स्कीम’ नहीं.. जानें फिर कब कर सकेंगे आवेदन

Edited By :   Modified Date:  February 21, 2024 / 10:26 AM IST, Published Date : February 21, 2024/10:26 am IST

रायपुर: महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में भ्रान्ति की स्थिति थी जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट कर दिया हैं। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने साफ़ किया हैं कि यह योजना ‘वन टाइम स्कीम’ नहीं हैं। आगे भी पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जायेंगे और उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा। इस तरह उन्होंने बताया कि यह योजना आगे भी सतत तौर पर चलती रहेगी और आवेदन का मौका मिलता रहेगा।

Bike-Car Stunt In CG: छत्तीसगढ़ के ‘स्टंटबाज’ सावधान.. इस जिले में स्टूडेंट्स पर लगा 30 हजार रुपये का भारी-भरकम जुर्माना.. फ़ौरन हो रही कार्रवाई

जारी होगी अंतिम सूची फिर होगा आवेदन

महतारी वंदन योजना के प्रथम चरण में 20 फरवरी को शाम 6 बजे के बाद आवेदन लेने का सिलसिला थम गया हैं। आवेदनों के सत्यापन के उपरांत जल्द ही अंतिम सूची जारी की जाएगी। अंतिम सूची जारी करने के बाद दावा आपत्ति भी ली जाएगी। दावा आपत्ति के निराकरण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। पहले चरण में जितने भी आवेदन आएंगे, उनके सत्यापन के बाद प्रथम बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में मार्च माह की राशि, मार्च माह में ही अंतरित की जाएगी।

70 लाख से ज्यादा आवेदन

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई गारंटी पूरी करने जा रही है। योजना के तहत छत्तीसगढ़ की पात्र विवाहित महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रूपए, इस प्रकार साल में 12 हजार रूपए अंतरित किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 70 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके है। महतारी वंदन योजना के प्रथम चरण में आवेदनों के प्राप्त होने के साथ-साथ सत्यापन की कार्यवाही भी की जा रही है। प्रथम चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह प्रक्रिया सतत् चलती रहेगी।

Kisan Andolan: “अगर वे एक हाथ बढ़ाएंगे तो हम भी सहयोग करेंगे” दिल्ली कूच से पहले किसानों ने सरकार से की अपील 

कई चरणों में आवेदन

सरकार ने साफ़ किया हैं कि यह वन टाइम स्कीम नहीं। इससे स्पष्ट हैं कि आने वाले दिनों में अलग-अलग चरणों में महिलाओं से आवेदन लिए जायेंगे। हालांकि पहला चरण पूरा होने के बाद दुसरे चरण का समय कब शुरू होगा यह तय नहीं हैं। सरकार की कोशिश हैं कि प्रदेश की कोई भी पात्र महिला इस योजना का लाभ लेने से छूट न जाएँ।

बढ़ाई जाएं मियाद

इससे पहले कांग्रेस ने इस योजना को मलेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी। कांग्रेस ने सरकार से मांग की थी कि इस योजना का लाभ हर महिला को मिले सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा था कि ‘प्रदेश की महिलाएँ चुप नहीं बैठेंगी। हर रोज नए नियम, नई शर्तों के कारण प्रतिदिन नई परेशानियों के चलते महिलाओं ने “महतारी वंदन योजना” के आवेदन नहीं भर पाए हैं। प्रदेश सरकार को तत्काल समय सीमा बढ़ाते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ानी चाहिए। महिलाओं के साथ छल नहीं करना चाहिए।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें