Kisan Andolan: “अगर वे एक हाथ बढ़ाएंगे तो हम भी सहयोग करेंगे” दिल्ली कूच से पहले किसानों ने सरकार से की अपील

Kisan Andolan किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, हमारा इरादा किसी तरह की अराजकता पैदा करने का नहीं है

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 09:39 AM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 09:54 AM IST

Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर। इन दिनों किसानों ने शंभू बॉर्डर पर डेरा डाल रखा है। किसान अपन मांगों को लेकर दिल्ली कूच करना चाहते है। लेकिन सरकार उन्हें दिल्ली में एंट्री नहीं दे रही है। बॉर्डर पर प्रशासन मुस्तैद है। किसानों को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। दिल्ली की बॉर्डर पर बैरिकेड लगाए गए है। बीते दिन सरकार की ओर से जारी प्रस्ताव को किसानों ने खारिज कर दिया। इसके बाद किसानों ने कहा कि उनके द्वारा दिया गया समय कत्म हो चुका है अब किसान दिल्ली में आंदोलन करने जा रहे है।

Kisan Andolan: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ”हमारा इरादा किसी तरह की अराजकता पैदा करने का नहीं है… हमने 7 नवंबर से दिल्ली जाने का कार्यक्रम बनाया है। अगर सरकार कहती है कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिला तो इसका मतलब है कि सरकार हमें नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है… ये ठीक नहीं है कि हमें रोकने के लिए इतने बड़े-बड़े बैरिकेड लगाए गए हैं। हम शांति से दिल्ली जाना चाहते हैं, सरकार बैरिकेड हटाकर हमें अंदर आने दे… नहीं तो हमारी मांगें मान लें… हम शांत हैं… अगर वे एक हाथ बढ़ाएंगे तो हम भी सहयोग करेंगे… हमें धैर्य के साथ स्थिति को संभालना होगा… मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे नियंत्रण न खोएं…”

ये भी पढ़ें- Chant These Mantras to Get Success: लंबे समय से है परेशान तो आज से ही शुरू कर दें ये काम, ये पॉवरफुल मंत्र दूर कर देगी आपकी सारी समस्याएं

ये भी पढ़ें- MP Weather News: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते फिर बदलेगा मौसम, अगले 3 दिन बारिश के साथ गिरेंगे ओले

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें