Aadhaar Card Me DOB Kaise Update Kare: अब घर बैठे ही आधार कार्ड में अपडेट करें अपना DOB, यहां देखें प्रक्रिया
Aadhaar Card Me Dob Kaise Update Kare: अब घर बैठे ही आधार कार्ड में अपडेट करें अपना DOB, यहां देखें प्रक्रिया
Aadhaar Card Service Update / Image Credit: IBC24 File
Aadhaar Card Me DOB Kaise Update Kare: देश के नागरिक होने के तौर पर आपके पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है। इसका इस्तेमाल एक तरह से पहचान पत्र के रूप में ही होता है। कई सारे काम को आधार के बिना नहीं किया जा सकता है। प्राइवेट से लेकर सरकारी काम हो या किसी योजना का लाभ उठाना हो, स्कूल या कॉलेज में दाखिला करना हो या फिर बैंक से संबंधित कोई काम निपटाना हो आदि के लिए आधार एक जरूरी दस्तावेज है। ऐसे में आधार कार्ड से जुड़ी आए दिन की तरह की खबरे सामने आती रहती है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे घर बैठे ही आप अपने आधार कार्ड में अपना डेट ऑफ बर्थ बदल सकते हैं।
कैसे ऑनलाइन अपडेट करें जन्मतिथि
1: इसके लिए आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।
2: फिर लॉगइन पर क्लिक करें।
3: यहां 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर आप होम पेज पर आ जाएगे।
4: यहां आपको जन्मतिथि अपडेट करने के लिए ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करना है।
5: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। बता दें, आप ऑनलाइन केवल जन्मतिथि, लिंग, पता और भाषा में ही बदलाव कर सकते हैं।
6: आगे आपको ‘प्रोसीड आधार कार्ड’ पर क्लिक करना है।
7: इसके बाद आपको आधार कार्ड ‘डेट ऑफ बर्थ’ऑप्शन का चयन करें। बता दें, जन्मतिथि में बदलाव के लिए आपके सरकारी दस्तावेज की स्कैन की हुई कॉपी चाहिए होगी।
8: इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होगे और शुल्क का भुगतान करना होगा।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



