Nyota Bhoj in CG: स्कूली बच्चों को अतिरिक्त पोषण देने की कवायद, साय सरकार ने शुरू किया न्योता भोजन कार्यक्रम, छात्र ले रहे विभिन्न व्यंजनों का स्वाद
स्कूली बच्चों को अतिरिक्त पोषण देने की कवायद, Nyota Bhoj in CG: Sai Govt Started Nyota Bhoj to Provide Additional Nutrition to School Children
Nyota Bhoj in CG
रायपुरः Nyota Bhoj in CG: छत्तीसगढ़ की सत्ता संभालने के बाद अपने चौकानें वालों फैसलों से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली सरकार ने देश में एक अलग पहचान बनाई है। इतना ही नहीं साय सरकार का यह कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। सरकार अपनी नवाचार नीतियों से भी लोगों के बीच खास जगह हासिल की है। ऐसे ही साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को मिड डे मील के अलावा अतिरिक्त पोषण देने के उद्देश्य न्योता भोजन कार्यक्रम की शुरूआत की है। सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों को अब मिड-डे-मील में दाल-चावल के साथ ही स्वादिष्ट भोज भी खाने को मिल रहा है।

Nyota Bhoj in CG: छत्तीसगढ़ की साय सरकार की ओर से शुरू किया गया यह कार्यक्रम भारत सरकार की प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के “तिथि भोजन” कार्यक्रम की तरह ही है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले खाने को सामुदायिक भागीदारी के जरिए और ज्यादा पोषक बनाने के उद्देश्य के साथ शुरू किया गया यह कार्यक्रम पूरी तरह स्वैच्छिक है। इस कार्यक्रम के जरिए कोई भी व्यक्ति, समुदाय के लोग अथवा सामाजिक संगठन किसी भी खास अवसर पर या स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में भोज का आयोजन कर सकता है। इसके अलावा खाद्य सामग्री भी दान कर सकते हैं।

खास मौकों पर स्कूलों में न्योता भोजन
‘न्योता भोजन’ में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के दिशा निर्देश के अध्याय 12 में ‘तिथि-भोजन’ का हुबहू पालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष निर्देश पर राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। त्यौहारों या अवसरों जैसे एनीवर्सरी, जन्मदिन, शादी और राष्ट्रीय पर्व पर इसका आयोजन किया जा सकता है। ऐसे दिनों में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन खिलाया जा सकता है। इसके तहत समुदाय के सदस्य किचन के बर्तन भी उपलब्ध करा सकते हैं। दान दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें शाला की प्रार्थना सभा या एनवल फंक्शन में सम्मानित किया जा सकता है। न्योता भोजन के दिन दानदाता को स्कूल में आमंत्रित कर इसकी घोषणा भी की जा सकती है।

न्योता भोजन के लिए कैश या चेक नहीं दे सकते
Nyota Bhoj in CG बच्चों को खिलाने वाला न्योता भोजन उस क्षेत्र के खान-पान की आदत (फुड हैबिट) के अनुसार होगा। फल, दूध, मिठाई, बिस्किट्स, हलवा, चिक्की, अंकुरित खाद्य पदार्थ दे सकते हैं। न्योता भोजन के लिए कैश या चैक नहीं लिया जाएगा।

Facebook



