RahVeer Yojana Madhya Pradesh in Hindi || Image- Autocar India File
RahVeer Yojana Madhya Pradesh in Hindi: नई दिल्ली: मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक मंगलवार को आहूत की गई थी। इस बैठक में डॉ मोहन यादव की अगुवाई में कई जनहितैषी और कल्याणकारी फैसले लिए गये। एमपी सरकार ने अपने फैसलों में राहवीर योजना का भी जिक्र किया है। इसके तहत प्रदेश की सरकार सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने और उन्हें समय पर अस्पताल तक पहुंचाने वालो को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। तो आइये जानते है क्या है मध्यप्रदेश सरकार की यह अनोखी राहवीर योजना।
इस योजना में अगर कोई राहगीर या नागरिक किसी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाता है और उसकी जान बचाने में मदद करता है, तो सरकार उसे 25,000 रुपये की राशि प्रोत्साहन के तौर पर देती है। लेकिन मदद करने वाला व्यक्ति पीड़ित का परिवार या रिश्तेदार नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई “राहवीर योजना” को अब मध्य प्रदेश में भी लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले राहगीर को मध्यप्रदेश सरकार “राहवीर योजना” के तहत ₹25,000 का पुरस्कार प्रदान करेगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा घोषित राहवीर योजना के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए इसे मध्यप्रदेश में भी लागू किया जाएगा।
सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले राहगीर को मध्यप्रदेश सरकार “राहवीर योजना” के तहत ₹25,000 का पुरस्कार प्रदान करेगी।… pic.twitter.com/qycdc5qUrm
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 20, 2025
RahVeer Yojana Madhya Pradesh in Hindi: इस योजना का उद्देश्य है कि सड़क हादसों में घायल लोगों को ‘गोल्डन ऑवर’ के भीतर इलाज मिल सके और अधिक से अधिक जानें बचाई जा सकें। राहगीरों और आम नागरिकों को अब पीड़ितों की मदद करने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन भी मिलेगा, जिससे वे बिना किसी भय या झिझक के आगे आ सकें।
राहवीर योजना एक स्वैच्छिक नागरिक सहायता कार्यक्रम है, जो सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को ‘गोल्डन ऑवर’ यानी दुर्घटना के तुरंत बाद मिलने वाली चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है। इसका उद्देश्य लोगों को बिना किसी कानूनी झंझट के पीड़ितों की मदद के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के तहत, यदि कोई नागरिक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है, तो सरकार उसे 25,000 रुपये का प्रोत्साहन देती है।
RahVeer Yojana Madhya Pradesh in Hindi: अगर कोई राहगीर या नागरिक किसी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाता है और उसकी जान बचाने में मदद करता है, तो सरकार उसे 25,000 रुपये की राशि प्रोत्साहन के तौर पर देगी। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को दुर्घटना की जानकारी और सहायता के प्रमाण के साथ आवेदन करना होगा।
RahVeer Yojana Madhya Pradesh in Hindi: मदद करने वाला व्यक्ति पीड़ित का परिवार या रिश्तेदार नहीं होना चाहिए। उसे घटना की जानकारी और चिकित्सा सहायता पहुंचाने के डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने होंगे। वह व्यक्ति स्वयं इस कार्य के लिए स्वेच्छा से आगे आया हो।
दरअसल भारत में हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाते हैं। इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे लोग होते हैं जिन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता। राहवीर योजना का उद्देश्य नागरिकों को “गोल्डन ऑवर” में घायलों की मदद के लिए प्रेरित करना और इस कार्य को सामाजिक दायित्व के रूप में बढ़ावा देना है।