Top Govt Schemes For Farmers: अब किसानों के अच्छे दिन! सरकार की टॉप 5 स्कीमें जो बदल सकती है किस्मत, फ्री बीमा और सालाना 6000 हजार तक का लाभ

Top Govt Schemes For Farmers: अब किसानों के अच्छे दिन! सरकार की टॉप 5 स्कीमें जो बदल सकती है किस्मत, फ्री बीमा और सालाना 6000 हजार तक का लाभ

Top Govt Schemes For Farmers: अब किसानों के अच्छे दिन! सरकार की टॉप 5 स्कीमें जो बदल सकती है किस्मत, फ्री बीमा और सालाना 6000 हजार तक का लाभ

(Top Govt Schemes For Farmers, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 17, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: July 17, 2025 9:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नई 'धान-धान्य योजना' से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा।
  • PM-KISAN से सालाना ₹6,000 सीधे खाते में।
  • KCC से सस्ते ब्याज पर खेती के लिए लोन।
  • फसल बीमा योजना में नुकसान पर मुआवजा।

नई दिल्ली: Top Govt Schemes For Farmers: सरकार ने देश के करोड़ों किसान परिवारों के लिए बीते कुछ सालों में कई बड़ी योजनाएं शुरू की हैं। ये योजनाएं न केवल खेती के खर्च को कम करती हैं, बल्कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त भी बनाती हैं। लेकिन आज भी देश के कई किसानों को यह ठीक तरह से मालूम नहीं कि उनके लिए कौन-कौन सी सरकारी स्कीमें चल रही हैं और उनका फायदा कैसे लिया जा सकता है। अगर आप भी किसान हैं या आपके परिवार में कोई खेती करता है, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही काम की है।

सरकार की इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाना, खेती को लाभकारी बनाना और उन्हें मौसम या बाजार के जोखिमों से बचाना है। आइए जानते हैं सरकार की 5 मुख्य योजनाओं के बारे में जो खेती से जुड़ी आपकी मुश्किलों को दूर कर सकती हैं।

1. प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए एक नई योजना ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ को मंजूरी दी है। यह योजना खासतौर पर उन पिछड़े जिलों के लिए बनाई गई है, जहां खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। योजना का मकसद खेती की लागत को कम करना, आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देना और किसानों की आमदनी में इजाफा करना है। यह योजना वर्ष 2025-26 से लागू होगी और अगले 6 सालों तक जारी रहेगी। शुरुआत में देश के 100 पिछड़े जिलों को इसमें शामिल किया गया है। सरकार हर साल इस योजना पर लगभग 24,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिससे 1.7 करोड़ किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।

 ⁠

2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय स्कीम है। इसके जरिए हर पात्र किसान को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। बता दें कि अब तक इस योजना की 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री ने 19वीं किस्त जारी की थी। 20वीं किस्त जल्द आने वाली है और अनुमान है कि प्रधानमंत्री बिहार के मोतिहारी दौरे के दौरान 18 जुलाई को इसे जारी कर सकते हैं।

3. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)

किसानों को खेती में कभी भी पैसों की आवश्यकता पड़ सकती है और बैंक से तुरंत लोन मिलना कठिन होता। किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों की इस समस्या को हल करती है। इसके तहत किसान खेती, पशुपालन, या बागवानी जैसे कार्यों के लिए कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं। साथ ही सरकार इस पर ब्याज में सब्सिडी भी देती है। बता दें कि अब सरकार ने KCC को PM-KISAN योजना से जोड़ दिया है, जिससे इसका आवेदन और भी सरल और आसान हो गया है। अगर आपका नाम पीएम किसान योजना में है, तो आप नजदीकी बैंक या CSC सेंटर से KCC के लिए आवेदन कर सकते हैं।

4. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)

अगर मौसम की मार, सूखा, बाढ़ या कीट की वजह से फसल खराब हो जाए तो उसका मुआवजा किसान की जेब से नहीं भरना पड़ता, बल्कि सरकार देती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इसी उद्देश्य से चलाई जा रही है। इसमें बहुत ही कम प्रीमियम पर किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। जिससे यदि फसल को नुकसान होता है, तो बीमा के तहत सरकार सीधे खाते में मुआवजा भेजती है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान की मार नहीं झेलना पड़ता और वे दोबारा खेती के लिए तैयार हो सकते हैं।

5. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

अभी भी देश के कई इलाके सिंचाई की कमी से जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य है कि हर खेत तक पानी पहुंचाया जा सके। इसमें ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकों पर सरकार सब्सिडी देती है। यानी सिंचाई के आधुनिक सिस्टम लगाने पर आधा खर्च सरकार खुद वहन करती है। इस योजना से न सिर्फ पानी की बचत होती है, बल्कि फसल की गुणवत्ता और उत्पादन भी बेहतर होता है।

सरकार की ये योजनाएं खेती को घाटे का नहीं, फायदे का सौदा बना सकती हैं। इन स्कीमों के जरिए किसानों को सीधी आर्थिक मदद, कम ब्याज पर लोन, फसल का बीमा और सिंचाई की सुविधा मिलती है। अगर आप इनका सही तरीके से लाभ लें, तो खेती सिर्फ मेहनत नहीं, अब मुनाफा कमाने का जरिया भी बन सकती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।