Week 5 TRP Rating List 2025| Photo Credit: hotstar
Week 5 TRP Rating List 2025: साल 2025 के पांचवे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में स्टार प्लस के शो शामिल तो हैं लेकिन इनके रेटिंग में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि, बार्क इंडिया हर सप्ताह टीआरपी लिस्ट जारी करता है, जिससे पता चलता है कि टीवी का कौन सा शो कितने पानी में है। इसी तरह 2025 के पांचवे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इस सप्ताह सभी सीरियल्स की टीआरपी रेटिंग काफी लुढ़की हुई नजर आई। हालांकि, अनुपमा नंबर 1 पर ही है।
नंबर 1 पर अनुपमा
स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ ने पहला स्थान बरकरार रखा है, लेकिन इसके टीआरपी पॉइंट्स में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है। उड़ने की आशा ने दूसरा स्थान हासिल किया, इसके बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे स्थान पर है। झनक चौथे स्थान पर पहुंच गई, इसके ठीक पीछे मंगल लक्ष्मी 5वें स्थान पर है, जो लॉन्च के बाद से शीर्ष पांच शो में पहली बार शामिल हुआ है। एडवोकेट अंजलि अवस्थी 6वें स्थान पर, जबकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा 7वें स्थान पर है। रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 8वें स्थान पर है, परिणीति 9वें स्थान पर है।
10वें नंबर पर जा गिरा ‘गुम है किसी के प्यार में’
गुम है किसी के प्यार में को बड़ा झटका लगा है और यह 10वें स्थान पर खिसक गया है। ऐसा लगता है कि दर्शकों को नई पीढ़ी के लीड पसंद नहीं आए।सूची में आगे बढ़ते हुए, शिव शक्ति 11वें स्थान पर है, उसके बाद मेघा बरसेंगे 12वें, मन्नत 13वें, माटी से बंधी डोर 14वें और राम भवन 15वें स्थान पर हैं। शीर्ष 20 में अंतिम पांच स्थानों पर कुमकुम भाग्य (16वां), भाग्य लक्ष्मी (17वां), इस इश्क का रब रखा (18वां), जागृति (19वां) और जाने अनजाने हम मिले (20वां) हैं।
Week 5 TRP Rating List 2025: शो में ट्वीस्ट और नए किरदारों की एंट्री के अलावा अचानक से नई कहानी लाना टीआरपी को बिगाड़ देता है। तो वहीं, रभी यहीं टीआरपी बटोरने की वजह भी होती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले सप्ताह चीजें किस तरह से आकार लेती हैं!