Anupama Written Update 15 April 2025: राही और गौतम की होगी दोस्ती, पराग के लिए चिंतित होगी अनुपमा, जानें आज के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कौनसा ट्विस्ट

Anupama Written Update 15 April 2025: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स नया धमाका करने के लिए तैयार है। अपकमिंग एपिसोड में कई ट्विस्ट देखने

Anupama Written Update 15 April 2025: राही और गौतम की होगी दोस्ती, पराग के लिए चिंतित होगी अनुपमा, जानें आज के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कौनसा ट्विस्ट

Anupama Written Update 15 April 2025। Photo Credit: Hotstar

Modified Date: April 15, 2025 / 02:34 pm IST
Published Date: April 15, 2025 2:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्टार प्लस का मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है।
  • अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स नया धमाका करने के लिए तैयार है।
  • अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को बड़े ट्विस्ट देखने मिलेंगे।

नई दिल्ली: Anupama Written Update 15 April 2025: स्टार प्लस का मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है। इस शो ने न केवल अपनी कहानी और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि टीआरपी चार्ट में भी लगातार टॉप पर बना रहता है। ‘अनुपमा’ की कहानी, जो एक घरेलू महिला की जीवन यात्रा पर आधारित है, दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इसके साथ ही शो के कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग और हर उम्र के दर्शकों के लिए अनुकूल कंटेंट ने इसे और भी खास बना दिया है। इस शो ने साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और मजबूत अभिनय के साथ किसी भी शो को दर्शकों का प्यार मिल सकता है। अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को शो से बांधकर रखने में मदद करते हैं। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स नया धमाका करने के लिए तैयार है। ऐसा इसलिए क्योंकि, शो के अपकमिंग एपिसोड में एक साथ कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 15 April 2025: अपने होने वाली बच्चे की धड़कन सुनने से चूक जाएगी अभिरा, रूही और अरमान को साथ देख होगी जलन 

अनुपमा के घर आएगा पराग

Anupama Written Update 15 April 2025: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि, अनुपमा के घर पराग आएगा और अनुपमा उसे ख्याति से मिलने के लिए कहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पराग ख्याति से ही मिलने के लिए अनुपमा के घर पहुंचा है। पराग मिलने का फैसला करता है, लेकिन फिर वह मना कर देता है। इसके बाद जैसे ही पराग मुड़ता है वो अपनी कार के आईने में राघव को देखता है और उसे देखकर वो चौंक जाता है। इसके बाद पराग का एक्सीडेंट हो जाता है, ख्याति इस घटना को महसूस कर लेती है।

 ⁠

आर्यन और राही के बीच होगी दोस्ती

Anupama Written Update 15 April 2025: वहीं इस एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि, आर्यन प्रेम से सब कुछ छीनने की योजना बनाता है। इसी बीच वेट्रेस उसे जूस देती है। जल्द ही राही आ जाती है और जूस फेंकते हुए उसे खाने की कीमत के बारे में बताती है। इस दौरान आर्यन विरोध करने की सोचता है, लेकिन राही उससे हाथ मिलाती है और उसे दोस्त बना लेती है। गौतम राही और आर्यन की दोस्ती को देखकर परेशान हो जाता है और वह आर्यन, प्रेम और राही के बीच कभी भी बेहतर संबंध नहीं बनने देने का फैसला करता है।

यह भी पढ़ें: Udne Ki Aasha Written Update 15 April 2025: देशमुख परिवार में होगी कमरे की लड़ाई, तेजस की जमकर क्लास लगाएगा सचिन 

अनुपमा को होगी इस बात की चिंता

Anupama Written Update 15 April 2025: डॉक्टर जब राघव का इलाज कर रहा होता है, तब अनुपमा राघव से पूछती है कि, उसे किस बात पर इतना गुस्सा आया। अनूपा के सवाल का राघव कोई जवाब नहीं देगा, वो बस उसे पराग की तस्वीर दिखाता है, जिससे उसकी चिंता बढ़ जाती है। दूसरी ओर, आर्यन आसानी से पीड़ित कार्ड खेलकर प्रेम की जगह लेने की कोशिश करता है। आर्यन प्रेम से सब कुछ छीनने की कोशिश करता है। अनुपमा चौंक जाती है जब उसे पता चलता है कि इशानी क्लब में पार्टी करती है। दूसरी ओर, पराग ख्याति को याद करता है, लेकिन वह स्वीकार करने से इनकार कर देता है। वसुंधरा ख्याति के झूठ पर चिंता व्यक्त करती है, लेकिन राही उसके खिलाफ खड़ी हो जाती है। वसुंधरा राही पर चिल्लाती है और गौतम अपने बयानों से आग में घी डालता है।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.