TMKOC Latest Episode Update : हवा में उड़ते-उड़ते गायब हो गए चंपक चाचा.. अय्यर ने क्या कहा ऐसा कि जेठालाल के छूट गए पसीने

TMKOC Latest Episode Update : हवा में उड़ते-उड़ते गायब हो गए चंपक चाचा.. अय्यर ने क्या कहा ऐसा कि जेठालाल के छूट गए पसीने

TMKOC Latest Episode Update : हवा में उड़ते-उड़ते गायब हो गए चंपक चाचा.. अय्यर ने क्या कहा ऐसा कि जेठालाल के छूट गए पसीने

TMKOC, Source : amitbhatt9507 instagram

Modified Date: January 9, 2025 / 02:11 pm IST
Published Date: January 9, 2025 2:11 pm IST

TMKOC Latest Episode Update : सोनी सब चैनल का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो पूरे देश में देखे जाने वाला सबसे पसंदीदा शो है। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी इस शो के दीवाने हैं। वर्तमान में नए साल की पार्टी का एपिसोड दिखाया जा रहा है। जिसमें चंपक चाचा हवा में उड़ते दिखाई दे रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि सभी चंपक चाचा के पीछे जाते हैं। अचानक चंपक चाचा दिखाई देना बंद हो जाते हैं। जेठालाल परेशान होने लगता हैं। तभी अय्यर कहता हैं कि चंपक चाचा उड़ते-उड़ते दुबई, कतर भी जा सकते हैं। जिसके बाद जेठालाल डर जाता है।

 

Read More : Anupama Written Update 9 January 2025 : ‘अनुपमा’ में आने वाला हैं नया ट्विस्ट.. जल्द होगी इन नए कलाकारों की एंट्री, नाम पर सस्पेंस बरकरा

 ⁠

 

बता दें आने वाला एपिसोड बहुत मजेदार होने वाला है। बापू जी हवा में चिल्लाते दिखेंगे की जेठा की मां भगवान से कहो मेरी मदद करे, आप चंपक चाचा की बाते सुन अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आगे देखेंगें कि कड़ी मेहनत के बाद आखिकार बापू जी सही सलामत नीचे आ जाते हैं और गोकुलधाम में फिर से खुशी की लहर दौड़ने लगती है।

पिछले एपिसोड का अपडेट

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि चंपक चाचा उड़ते-उड़ते सोसाइटी के बाहर चले जाएंगे, गोकुलधाम के सारे लोग उनके पीछे जाते हैं लेकिन अचानक बलून तेजी से उड़ने लगता हैं। जेठालाल फिर सोढ़ी के गाड़ी से सोढ़ी और तारक मेहता के साथ बापू जी का पीछा करते हैं। वो बापू जी को देख काफी परेशान हो जाते हैं।

 

फिर जेठालाल पुलिस स्टेशन में चालू पाण्डेय को कॉल करते हैं। चालू पांडे फोन उठाते ही हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं। जेठालाल रिप्लाई देते हुए कहते कि मेरा न्यू ईटर हैप्पी नहीं हैं फिर बताते हैं कि बापू जी हवा में उड़ गये हैं। चालू पांडे को यकीन नहीं होता उन्हें लगता है कि जेठालाल उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा हैं। फिर चालू पांडेय कहते हैं तुमने पी रखी हैं क्या या नये साल पर मुझे बेवकूफ बना रहे हो। फिर जैसे तैसे चालू जेठालाल की बात मानते है और बापू जी को ढूढने निकल जाते हैं। वहीं रीटा रिपोर्टर आती हैं और सबको नए साल का सबसे अनोखी बात कहकर बापू जी को उड़ते अपने दर्शको को दिखाती हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years