Week 13 TRP Rating List 2025| Image source: hotstar & sonyliv
Week 13 TRP Rating List 2025: बार्क इंडिया ने साल 2025 के 13 वें सप्ताह की TRP लिस्ट जारी कर दी गई है। IPL 2025 के चलते इस बार सीरियल की टीआरपी ने काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीं, लंबे समय से चार्ट में नबंर 1 पर चल रही ‘अनुपमा’ को ‘उड़ने की आशा’ ने एक बाऱ फिर मात दे दी है। बता दें कि, बार्क इंडिया हर सप्ताह टीआरपी लिस्ट जारी करता है, जिससे पता चलता है कि टीवी का कौन सा शो कितना रैंक कर रहा है। ऐसे मेंआइए जानते है कि, इस हफ्ते कौनसा शो कितने पानी में रहा..
‘गुम है किसी के प्यार में’ का बेहद बुरा हाल!
‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में लीप के बाद से टीआरपी गिरने लगा था। शो काफी समय से टॉप 10 की लिस्ट से बाहर चल रही है। इस बार शो ग्यारहवें स्थान पर है, उसके बाद शिव शक्ति, परिणीति और राम भवन बारहवें से चौदहवें स्थान पर हैं। वसुधा ने आश्चर्यजनक छलांग लगाई और पंद्रहवें स्थान पर पहुंच गई। इसके बाद मन्नत (16वें), जाने अनजाने हम मिले (17वें), मेघा बरसेंगे (18वें), जागृति (19वें) और इस इश्क का रब रखा (20वें) शामिल हैं।