Anupama Written Update 13 April 2025| Photo Credit: hotstar
Week 8 TRP Rating List 2025: साल 2025 के आठवें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में स्टार प्लस के बहुत से शो शामिल तो हैं, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी रिपोर्ट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आठवें हफ्ते की रिपोर्ट में फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। रूपाली गांगुली का टीवी शो ‘अनुपमा’ पहले स्थान से फिर नीचे आकर दूसरे नंबर पर आ गई है। तो वहीं, ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’, ‘लाफ्टर शेफ़्स – एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ भी इस बार कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, इस बार भी टीआरपी लिस्ट में स्टार प्लस के ज्यादातर सीरियल ने जगह बनाई है। आइए जानते हैं आठवे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग लिस्ट..
1. उड़ने की आशा
स्टार प्लस पर पिछले दो हफ्ते से नंबर वन पर ‘उड़ने की आशा’ ने अपनी जगह बनाई है। सायली और सचिन की कहानी दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे हुए है। पिछले हफ्ते जहां ‘अनुपमा’ और ‘उड़ने की आशा’ दोनों ने सेम रेटिंग हासिल की थी तो वहीं अब अनुपमा दूसरे नंबर पर आ गई है। इस हफ्ते शो की टीआरपी रेटिंग 2.3 रही है।
2. अनुपमा
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में प्रम और राही की शादी में छिड़के जा रहे मसाले दर्शकों को भा ते रहे हैं पर भी सीरियल TRP में बढ़त दिखाने में नाकामयाबी रही। यह 2.2 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है।
3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
लंबे समय से स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस दिनों दर्शकों को कुछ खास पंसद नही आ रहा है। काफी समय से सीरियल तीसरे नंबर पर का कर अटक गया है। इसे पिछले हफ्ते की तरह ही 2.1 की टीआरपी रेटिंग मिली है।
4. एडवोकेट अंजलि अवस्थी
स्टार प्लस का टीवी सीरियल एडवोकेट अंजलि अवस्थी टीआरपी चार्ट में चौथा स्थान पर है। इस सप्ताह इसने 2.0 की रेटिंग दर्ज की है। यह शो पिछले कुछ सप्ताहों से टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में बना हुआ है।
5. जादू तेरी नजर
हाल ही में शुरू हुआ यह शो ‘जादू तेरी नजर’ दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए है। यह 1.9 की रेटिंग के साथ टीआरपी चार्ट में पांचवें स्थान पर है।
ये शो भी टीआरपी के टॉप 10 में शामिल
टीआरपी रिपोर्ट के मुताबिक, इन पांच शो के अलावा, ‘झनक’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘मंगल लक्ष्मी’, ‘शिव शक्ति तर्पण त्याग तांडव’ और अन्य शो टीआरपी चार्ट में टॉप 10 में हैं। वहीं, ‘लाफ्टर शेफ़्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ को 1.4 की रेटिंग मिली है।