Anupama Upcoming Spoilers Story: कौन है राघव… जो अनुपमा की जिंदगी में लाने वाला है भूचाल, सेंट्रल जेल में होगी मुलाकात

Anupama Upcoming Spoilers Story: कौन है राघव... जो अनुपमा की जिंदगी में लाने वाला है भूचाल, सेंट्रल जेल में होगी मुलाकात

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 09:29 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 09:29 PM IST

Anupama 22 March 2025 Written Update| Photo Credit: hotstar

HIGHLIGHTS
  • अनुपमा में हुई नए किरदार राघव की एंट्री
  • सेंट्रल जेल में राघव से मिलेगी अनुपमा
  • क्या राघव के साथ शुरू होगी अनुपमा की नई लव स्टोरी अब

Anupama Upcoming Spoilers Story: राजन शाही का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों को अपनी ओर बटोरे हुआ है। शो में प्रेम और राही की शादी देखने को मिल रही है। तो वहीं, जल्द ही गौतम का भी पर्दाफाश होने वाला है। वहीं, शादी के बीच अनुपमा को सेंट्रल जेल से एक कॉल आया है। हम बात कर रहे हैं अनुपमा के नए प्रेमो की, जिसमें नए किरदार की एंट्री हो रही है।

Read More: GHKKPM Written Update 8 March 2025: चव्हाण निवास में मोहित की तस्वीर देख चौंक जाएगी लीना.. अपनी मां के खिलाफ जाकर ऐसा कदम उठाएगा नील 

Anupama New Promo

अनुपमा के नए प्रोमो में आपने देखा होगा कि, अनुपमा सेंट्रल जेल में होती है और कैदियों को डांस सिखाती है, तभी उसकी नजर राघव पर पड़ती है, जो अंदर एक सेल में माउथ ऑर्गन बजाता दिखता है। अनुपमा उससे कहती है कि वह माउथ ऑर्गन काफी अच्छा बजाता है, लेकिन वह कुछ रिएक्ट नहीं करता। थोड़ी देर बाद अनुपमा फिर उससे कहती है कि अगर उसके डांस को उसके माउथ ऑर्गन का साथ मिल जाए, तो बहुत अच्छा होगा।

Read More: Pinjara Trailer Out: रुला देगी कजरी की कहानी.. काजल यादव और राज कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘पिंजरा’ का ट्रेलर देख झलक पड़ेंगे आंसू 

अनुपमा राघव से कहती है मेरा विश्वास कीजिए। ये सुनते ही राघव आपा खो बैठता है और चिल्लाने लगता है। ये देख अनुपमा काफी हैरान हो जाती है। पुलिस वाले आकर राघव को संभालते हैं। अनु उसे ऐसे देखकर चौंक जाती है। ऐसे में देखना होगा कि, क्या राघव का बीता हुआ कल अनु की जिंदगी में नया तूफान लाएगा। क्या अनुपमा की नई लव स्टोरी अब राघव के साथ शुरू होगी ये देखने लायक रहेगा।