IBC24 Shakti Samman 2025: IBC24 के शक्ति सम्मान से नवाजी गई फीजियोथेरेपिस्ट रुखसार नबी, धनवंतरी, बस्तर एक्सीलेंस अवार्ड समेत कई सम्मान हैं इनके नाम

IBC24 Shakti Samman 2025: IBC24 के शक्ति सम्मान से नवाजी गई फीजियोथेरेपिस्ट रुखसार नबी, धनवंतरी, बस्तर एक्सीलेंस अवार्ड समेत कई सम्मान हैं इनके नाम

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 07:14 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 07:14 PM IST

IBC24 Shakti Samman 2025| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाली विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित कर रहा IBC24
  • बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन के हाथों सम्मानित हुईं महिलाएं
  • फीजियोथेरेपिस्ट रुखसार नबी को IBC24 ने शक्ति सम्मान से नवाजा

IBC24 Shakti Samman 2025: रायपुर। 16 सालों से खबरों के प्रति जवाबदेही के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते आ रहे प्रदेश का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल आईबीसी 24 ने एक बार फिर अपने सामाजिक सरोकारों को निभाया है। आईबीसी 24 ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाली 23 विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया है। आईबीसी 24 के एडिटर इन चीफ़ रविकांत मित्तल और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन के हाथों इन महिलाओं को IBC24 के शक्ति सम्मान 2025 से नवाजा गया।

Read More: IBC24 Shakti Samman 2025: बालिकाओं की शिक्षा के लिए अहम भूमिका निभा रहीं सावित्री जगत, IBC24 ने शक्ति सम्मान से किया सम्मानित 

रुखसार नबी, एक फीजियोथेरेपिस्ट है, जो अपने पेशे में सजग और लगातार सेवा देने के लिए तत्पर रहती हैं। वे अपने कार्य में पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हर मरीज को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहती हैं। रुखसार नबी 2019 से इंटरनेशनल हेल्थ-फिटनेस एसोसिएशन की District Co-Ordinator के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा, उन्होंने जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24, सब-जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24, और 2022 में खेलो इंडिया Under 17-Girls League के लिए फीजियोथेरेपिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।

Read More: IBC24 Shakti Samman 2025: IBC24 के शक्ति सम्मान से नवाजी गई डॉ. पल्लवी क्षीरसागर, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने किया सम्मानित 

IBC24 Shakti Samman 2025: रुखसार को उनके अद्वितीय कार्य और योगदान के लिए IBC24 के मंच पर धनवंतरी और बस्तर एक्सीलेंस अवार्ड सहित कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। उनका समर्पण और मेहनत उन्हें खेल और स्वास्थ्य क्षेत्र में एक प्रेरणास्त्रोत बनाता है।