Ram Mandir Wishes in Hindi: यहाँ पढ़े श्री राम मंदिर के लिए Shayari, quotes, sms and wishes
Ram Mandir Wishes in Hindi: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन दुनिया भर के हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण और विशेष क्षण है, खासकर भारत में। कई लोग इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बनने के लिए अयोध्या जा रहे हैं।
इसके साथ ही लोग अभी से ही राम मंदिर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. मंदिर से संबंधित संदेश, शुभकामनाएं, कविता, उद्धरण, स्टेटस अपडेट और तस्वीरें दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों और प्रियजनों के बीच साझा की जा रही हैं। आज हम ऐसे ही कुछ मैसेज, शायरी और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप आसानी से यहां से कॉपी करके अपने करीबियों को भेज सकते हैं।
Ram Mandir Wishes in Hindi
जिनके मन में श्री राम है
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है
राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं।
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं।
राम मंदिर पूजा पर आप सभी को हार्दिक बधाई
त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए
जिनके मन में हैं श्री राम
भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका है कल्याण
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!
ये दिल, ये धड़कन,
ये मन, सब राम के हवाले
ये घर, ये कारोबार, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !!
गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहां सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा
राम मंदिर पूजा की शुभकामनाएं…
चप्पा चप्पा भर जाएगा
श्री राम जी के दीवानों से
सारा देश गूंज उठेगा
जय श्री राम के जयकारो से !!
निकली है सज-धज के रामजी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की मंगलकामनाएं!

Facebook



