लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह सीट पर शाम छह बजे तक 58.35 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह सीट पर शाम छह बजे तक 58.35 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 07:42 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 07:42 PM IST

भोपाल, 26 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह सीट पर शुक्रवार को शाम छह बजे तक लगभग 58.35 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीट पर 67 प्रतिशत मतदान हुआ था।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने संवाददाताओं से कहा कि कुल मतदान प्रतिशत में एक फीसद से थोड़ी अधिक वृद्धि होने का अनुमान है।

अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे तक दमोह में 56.18 प्रतिशत, होशंगाबाद में 67.16, खजुराहो में 56.44, रीवा में 48.67, सतना में 61.87 और टीकमगढ़ में 59.79 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने कहा, ”हमने मतदान बढ़ाने के प्रयास किए, लेकिन फिर भी मतदान कम रहा है। हम मीडिया के साथ इस मुद्दे पर अभियान चलाकर लगातार प्रयास कर रहे हैं।”

ईवीएम में खराबी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां भी शिकायत मिली, उसे तुरंत दूर किया गया।

उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मीडिया और अन्य हितधारकों से सुझाव भी मांगे। अधिकारी ने बताया कि छह सीटों पर मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया।

सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार सतना में थे, जबकि टीकमगढ़ में सबसे कम सात प्रत्याशी थे। राज्य के इन छह लोकसभा क्षेत्रों में आने वाले 47 विधानसभा क्षेत्रों में 2,865 संवेदनशील मतदान केंद्र थे।

लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण का मतदान क्रमश: सात और 13 मई को होगा। भाषा दिमो जोहेब

जोहेब