मप्र: नौ लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान, शिवराज और सिंधिया सहित कई नेताओं की किस्मत का फैसला

मप्र: नौ लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान, शिवराज और सिंधिया सहित कई नेताओं की किस्मत का फैसला

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 08:46 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 08:46 PM IST

भोपाल, छह मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को मध्य प्रदेश की नौ सीट पर मतदान होगा। इस चरण में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

इन नौ लोकसभा सीट- मुरैना, भिंड (आरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (आरक्षित) से चुनाव लड़ रहे 127 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के लिए 20,456 केंद्र पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा, जिनमें 1,043 केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘इन निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।’

भौगोलिक दृष्टि से ये नौ लोकसभा क्षेत्र 19 जिलों में फैले हुए हैं।

राजन ने कहा कि बैतूल (आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र में मतदान पहले 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होना था, लेकिन एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण इसे तीसरे चरण के लिए स्थगित कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘तीसरे चरण के लिए नौ महिलाओं सहित 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। भोपाल में सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार हैं, जबकि भिंड में सबसे कम सात उम्मीदवार हैं।’

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 1,77,52,583 पात्र मतदाता हैं, जिनमें 92,68,987 पुरुष, 84,83,105 महिलाएं और 491 ट्रांसजेंडर हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘1.66 लाख मतदाता ‘दिव्यांगजन’ (विकलांग लोग) हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के 88,106 और 1,804 अन्य 100 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं। जबकि 5.25 लाख मतदाता 18-19 वर्ष की आयु वर्ग में हैं।

उन्होंने कहा कि 36,778 सेवा मतदाताओं में विभिन्न सुरक्षा बलों और सेना के कर्मी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि नौ निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 20,456 बूथ बनाए गए हैं और उनमें से 2,043 का प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा और 75 का प्रबंधन दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।

राजन ने कहा, ‘5,744 बूथ गंभीर श्रेणी में आते हैं और इन केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इन बूथों पर माइक्रो पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।’

उन्होंने कहा कि लगभग सभी लाइसेंसी हथियार (लोगों द्वारा) जमा कर दिये गये हैं।

राजन ने कहा कि मंगलवार को मतदान के लिए कुल 25,108 मतपत्र इकाइयां, 20,456 नियंत्रण इकाइयां और इतनी ही संख्या में वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का इस्तेमाल किया जाएगा।

मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और शेड समेत सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बीच, 85 से अधिक आयु वर्ग के 11,747 मतदाताओं में से 4,619 मतदाताओं ने तीसरे चरण के लिए घरेलू मतदान सुविधा का उपयोग किया है।

राजन ने कहा कि चुनाव आयोग 80 फीसदी बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखेगा।

उन्होंने कहा, ‘इस बार वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी किए जाने वाले बूथों की संख्या बढ़ गई है। उनमें से ज्यादातर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में , खासकर भिंड और मुरैना लोकसभा सीटों पर स्थित हैं।’’

राजन ने यह भी कहा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की मध्य प्रदेश में कुल 1,433 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गृह क्षेत्र गुना को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में वह इस सीट से चुनाव हार गये थे। उस समय वह कांग्रेस में थे।

भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग 17 वर्षों के बाद विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। यह क्षेत्र भाजपा का गढ़ रहा है। चौहान का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा से है।

राजगढ़ में, कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (77) का मुकाबला दो बार के भाजपा सांसद रोडमल नागर है।

भाषा दिमो शोभना

शोभना