YouTuber Zara Dar quit PhD : फेमस YouTuber ने OnlyFans कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए छोड़ दी पीएचडी, फैसला जानकर हर कोई हुआ हैरान

Zara Dar become OnlyFans Content Creator : जारा डार ने सभी को चौंकाते हुए अपनी पीएचडी छोड़ दी ओट OnlyFans कंटेंट क्रिएटर बन गई हैं।

YouTuber Zara Dar quit PhD : फेमस YouTuber ने OnlyFans कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए छोड़ दी पीएचडी, फैसला जानकर हर कोई हुआ हैरान

Zara Dar become OnlyFans Content Creator/ Image Credit : Zara Dar X Handle

Modified Date: December 23, 2024 / 04:55 pm IST
Published Date: December 23, 2024 4:55 pm IST

नई दिल्ली : Zara Dar become OnlyFans Content Creator : फेमस YouTuber ज़ारा डार से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जारा डार ने सभी को चौंकाते हुए अपनी पीएचडी छोड़ दी और OnlyFans कंटेंट क्रिएटर बन गई हैं। जारा डार एक फेमस सोशल मीडिया पर्सनालिटी है। Instagram पर जारा के 56.9K और YouTube पर लगभग 1.1L फॉलोअर्स हैं। जारा की इस घोषणा के बाद से ही हर कोई हैरान है।

बता दें कि, ज़ारा न्यूरल नेटवर्क, मशीन लर्निंग और अन्य तकनीकी चीज़ों के बारे में वीडियो बनाती थीं। अपने एक्स पर जाते हुए, ज़ारा ने घोषणा की कि वह अब अलग शैली के वीडियो बनाएगी।

यह भी पढ़ें : Raipur Youth Congress Protest Video: रायपुर में मुख्यमंत्री आवास घेरने पहुंचे युकांइयों को पुलिस ने खदेड़ा.. वाटर कैनन का भी इस्तेमाल, देखें प्रदर्शन का Video

 ⁠

जारा डार ने सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Zara Dar become OnlyFans Content Creator :  जारा ने कहा कि, “मैंने पीएचडी छोड़ दी है। मैं अपनी पीएचडी छोड़ने के इस फैसले पर बहुत रोई हूँ, आप जानते हैं क्योंकि यह एक तनावपूर्ण निर्णय है। ऐसा नहीं है कि मैं इसके बारे में विशेष रूप से दुखी हूँ। मैं थोड़ी देर बाद इन सब पर चर्चा करूँगी, लेकिन पूर्णकालिक रूप से onlyfans और कंटेंट क्रिएशन करना, यह सिर्फ़ एक करियर विकल्प नहीं है, यह मेरे पूरे जीवन की दिशा पर एक जुआ जैसा लगता है,” ज़ारा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए घोषणा की।

जारा के इस फैसले के बाद नेटिज़न्स के भी बयान आने शुरू हो गए हैं। नेटिजन्स ने अपने शरीर के अंगों को दिखाकर ओनलीफैंस और आसानी से पैसे कमाने के बारे में अलग-अलग टिप्पणी की है।

यह भी पढ़ें : Sachet-Parampara Blessed with Baby Boy: सचेत-परमपरा के घर आया नन्हा मेहमान, सिंगर ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो

यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Zara Dar become OnlyFans Content Creator :  एक यूजर ने जारा के इस पर कहा कि, “वह 2 साल में इतना पैसा कमा लेगी जितना वह पीएचडी जारी रखने पर 20 साल में कमा सकती थी, नैतिक पतन को अलग रखें। सप्लाई और डिमांड ही दुनिया का काम है!”

एक अन्य यूजर ने जारा के इस फैसले पर कहा कि,, “आखिरकार कोई नहीं पूछता कि, आप न्यूरल नेटवर्क, एआई पर काम करते हैं या पोर्न वीडियो बनाती हैं – अंत में केवल तभी मायने रखता है जब आप शांति से हों और आपके पास पैसा हो। वह कुछ साल इसी तरह काम कर सकती है और फिर एक अच्छे बैंक बैलेंस के साथ रिटायर हो सकती है। अगर वह चाहे तो अपनी सेवानिवृत्ति के दौरान अपने तकनीकी करियर को फिर से शुरू कर सकती है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.