iPhone की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तीन ट्रिक, कभी नहीं होगी कोई परेशानी

Follow these three tricks to increase the battery life of iPhone, there will never be any problem : आईफोन दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोबाइल मे से एक है। देश का हर चौथा आईउफोन के पीछे पागल रहता...

iPhone की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तीन ट्रिक, कभी नहीं होगी कोई परेशानी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: June 7, 2022 6:37 am IST

How to Increase Iphone battery life नई दिल्ली । आईफोन दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोबाइल मे से एक है। देश का हर चौथा आईउफोन के पीछे पागल रहता है। उनकी पहली प्राथमिकता आईफोन ही रहती है। इसके धांसू फीचर्स और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी स्मार्टफोन को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है। आईफोन की बॉडी अन्य स्मार्टफोन की तुलना ज्यादा ग्लैमरस और दिखने मे प्रोफेशनल लगता है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : VIDEO: कैमरे में कैद हुआ रिश्वतखोर पुलिसकर्मी, रिश्वत लेने का ये अंदाज शायद ही आपने देखा होगा

लेकिन कहते है हर चीज के दो पहलु होते है। आईफोइन हर मामलें मे नंबर वन सर्विस प्रोवाइड करती है। पर बात जब बैटरी बैकअप कि होती है, तो आईफोन मात खा जाती है। कंपनी भले ही एप्पल के बैटरी को कितनी भी शानदार बताए लेकिन बैटरी को लेकर लोगों को अक्सर शिकायत रहती है। कंपनी बैटरी की क्षमता के बारे में जानकारी नहीं देता है और अब तो फोन के साथ चार्जर देना भी बंद कर दिया है, हालांकि प्रत्येक नए आईफोन के साथ एपल बेहतर बैटरी लाइफ का दावा करता है।

 ⁠

Read More : राजपाल बने ट्रांसजेंडर, घण्टों मेकअप और रीटेक्स की तस्वीरें हुई लीक, देखिए

अगर आपको अपना आईफोन स्वस्थ और मस्त रखना है तो सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड एप रिफ्रेश को बंद कर दें, क्योंकि आईफोन में सबसे ज्यादा बैटरी की खपत इसकी वजह से ही होती है। यदि आप बैटरी सेटिंग में जाकर लो पावर मोड को ऑन करते हैं तो अपने आप बैकग्राउंड एप रिफ्रेश बंद हो जाता है।

Read More : भारत के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से आया गेहूं की कीमतों में उछाल, AFO ने दी ये जानकारी

बैटरी को अगर सुरक्षित रखना है तो दूसरा काम iPhone एनालिटिक्स को बंद करना है। इसे बंद करने से फोन का बैटरी लाइफ बेहतर रहता है और आपको प्राइवेसी में भी मिलेगा। एनालिटिक्स के जरिए एपल को आपका डाटा भी मिलता है। इसके अलावा सिस्टम सर्विस को बंद करके भी आप बैटरी बचा सकते हैं।फोन के बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए फैंसी इफेक्ट को बंद करना बेहद जरुरी है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल स्क्रीन में जाकर Accessibility वाले बटन पर जाए और सेटिंग में जाकर Motion पर क्लिक Reduce Motion को बंद कर दें।


लेखक के बारे में