IMF MD Dancing During G20 Welcome : जी20 समिट में शामिल हुईं ‘क्रिस्टालिना जॉर्जीवा’, लोकगीतों पर थिरककर जताई खुशी
IMF MD Dancing During G20 Welcome : जी20 समिट में शामिल हुईं 'क्रिस्टालिना जॉर्जीवा', लोकगीतों पर थिरककर जताई खुशी
IMF MD Dancing During G20 Welcome : राजधानी दिल्ली में जी20 समिट की सारी तैयारियाँ के पूरा होने के साथ ही मेहमानों का आना शुरु हो गया है। इसी बीच आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा भी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है। जहांं उनका लोकगीतों के साथ भव्य स्वागत किया गया। जिस पर वह खुदको थिरकने से रोक नहीं पाई, उड़िया गीत पर उनका यह वीडियो तेजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
#WATCH | Managing Director of IMF (International Monetary Fund), Kristalina Georgieva arrives in Delhi for the G20 Summit. pic.twitter.com/vjCVwkrgS6
— ANI (@ANI) September 7, 2023

Facebook



