IMF MD Dancing During G20 Welcome : जी20 समिट में शामिल हुईं ‘क्रिस्टालिना जॉर्जीवा’, लोकगीतों पर थिरककर जताई खुशी

IMF MD Dancing During G20 Welcome : जी20 समिट में शामिल हुईं 'क्रिस्टालिना जॉर्जीवा', लोकगीतों पर थिरककर जताई खुशी

IMF MD Dancing During G20 Welcome : जी20 समिट में शामिल हुईं ‘क्रिस्टालिना जॉर्जीवा’,  लोकगीतों पर थिरककर जताई खुशी
Modified Date: September 8, 2023 / 02:58 pm IST
Published Date: September 8, 2023 2:58 pm IST

IMF MD Dancing During G20 Welcome : राजधानी दिल्ली में जी20 समिट की सारी तैयारियाँ के पूरा होने के साथ ही मेहमानों का आना शुरु हो गया है। इसी बीच आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा भी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है। जहांं उनका लोकगीतों के साथ भव्य स्वागत किया गया। जिस पर वह खुदको थिरकने से रोक नहीं पाई, उड़िया गीत पर उनका यह वीडियो तेजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...