Viral Video: “कमर तेरी लेफ्ट राइट हाले” गाने पर छोटी बच्ची ने किया गजब डांस, वीडियो देख यूजर्स ने कहा ” हरियाणा ते छोरी”…. देखें

kamar Teri left right viral kid dance with the singer in stage users said Haryana te Chhore

Viral Video: “कमर तेरी लेफ्ट राइट हाले” गाने पर छोटी बच्ची ने किया गजब डांस, वीडियो देख यूजर्स ने कहा ” हरियाणा ते छोरी”…. देखें

Kamar teri Left rigjt hole

Modified Date: December 31, 2022 / 11:34 am IST
Published Date: December 31, 2022 11:34 am IST

kamar teri left right viral kid dance:  सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वायरल वीडियो में कौन सी बात सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कुछ में कमाल की कॉमेंडी होती है। तो कुछ में दिल दहलादेने वाले नजारे होते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छोटी बच्ची हरियाणवी गाने परा डांस करते हैं नजर आ रही हैं।

Read More: रणवीर सिंह ने कराया न्यूड फोटोशूट, तो सपोर्ट में असीम रियाज ने उतार दिए कपड़े…. 

दरशल आपने पिछले साल एक गाना आया था, जिसके बोल कमर तेरी लेफ्ट राइट होले है। इस गाने के गायक एक स्टेज पर अपनी पर्फॉर्मेंस दे रहे थे। तभी एक छोटी बच्ची वहीं पर डांस करती नजर आती है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची कमाल का डांस करती नजर आ रही है। इस डां परफॉर्मेंस को जो भी देख यहां रहा है, वह भाव विभोर होता जा रहा है। इतनी कम उम्र में इनसे अच्छे डांस स्टेप कर पाना वाकई प्रशंसात्मक है।

 ⁠

इस वायरल वीडियो  को वीडियो को इंस्टाग्राम पर दिशु यादव नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में डांस कर रही बच्ची दिशु यादव अपने डांस स्टेप्स से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।वीडियो में बच्ची को ‘कमर तेरी लेफ्ट-राइट हाले’ सॉन्ग पर थिरकते देखा जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dishu Yadav (@aapkidishu_)

kamar teri left right viral kid dance फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे खबर लिखे जाने तक 16.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.7 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं। वहीं यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने बच्ची के डांस को बेहतरीन बताया है, वहीं स्टेज पर सभी के सामने इस तरह से डांस करने के लिए यूजर्स बच्ची की सराहना कर रहे हैं।

Read More:सोशल मीडिया स्टार पिज्जा ऑर्डर करते ही पहुंच गया जेल, पुलिस ने भइआ को भी किया गिरफ्तार, चौकाने वाली है वजह 

Read More: रणवीर सिंह ने कराया न्यूड फोटोशूट, तो सपोर्ट में असीम रियाज ने उतार दिए कपड़े…. 


लेखक के बारे में