Traffic Signal Timing Reduced: अब सिग्नल पर ज्यादा देर नहीं पड़ेगा रुकना, गर्मी से राहत देने ट्रैफिक विभाग ने की ये नई पहल

Traffic Signal Timing Reduced: अब सिग्नल पर ज्यादा देर नहीं पड़ेगा रुकना, गर्मी से राहत देने ट्रैफिक विभाग ने की ये नई पहल

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 09:15 AM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 09:18 AM IST

भोपाल। Traffic Signal Timing Reduced:  इन दिनों भीषण गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पारा 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है। भीषण गर्मी की वजह से प्रदेश के सभी जिले भट्टी की तरह तपे रहे हैं। वहीं कल से शुरू हुए नौतपे को देखते हुए मौसम विभाग ने लू चलने के भी संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिन गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। वहीं इस बीच ट्रैफिक विभाग ने एक नई पहल की है, जिससे आम जनता को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है।

Read More: शुक्र गोचर से ये राशि वाले सट्टे से करेंगे मोटी कमाई, पारिवारिक कलह खत्म होने के बन रहे योग, होगी तरक्की

बता दें कि इन दिनों सूर्य देव ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। चिलचिलाती गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राजधानी में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस बीच गर्मी से बचाव के लिए प्रशासन उपक्रम कर रहा है। गर्मी के बढ़ते तीखे तेवरों और लू के अलर्ट के बाद शहर में इससे बचने के लिए राहतों का दौर भी शुरू हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Read More: Cyclone Remal: भीषण गर्मी के बाद तूफान का कहर…कुछ ही घंटो में चक्रवाती तूफान में बदलेगा रेमल, भारी बारिश के साथ मचाएगा तबाही 

Traffic Signal Timing Reduced:  इसमें सबसे बड़ी राहत चौराहों पर मिलेगी जहां सिग्नलों का टाइमिंग आधा किया जा रहा है जिससे लोगों को रेड सिग्नल पर कम रुकना पड़ेगा। साथ ही चौराहों पर टेंट और पानी की व्यवस्था भी कई है। वाहन चालकों चौराहे पर ज्यादा नहीं रुकना पड़ेगा। अब कल से सिग्नल पर टाइमिंग आधी होगी। गर्मी को देखते हुए तीन व्यस्त ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती के वक्त में आठ से 40 से सेकंड लेकर 1 मिनट तक की कटौती की है। वहीं ज्योति टाकीज, रोशनपुरा और लालघाटी चौराहे पर  सिग्नल्स की टाइमिंग आधी होगी।