Chin Tapak Dam Dam Mehndi: आज तक नहीं देखा होगा मीम का ऐसा क्रेज, हाथों पर ‘चिन तपाक डम डम’ की मेहंदी लगवा रहे लोग
Chin Tapak Dam Dam Mehndi: आज तक नहीं देखा होगा मीम का ऐसा क्रेज, हाथों पर 'चिन तपाक डम डम' की मेहंदी लगवा रहे लोग Chin Tapak Dam Dam
'Chin Tapak Dum Dum' mehndi
Chin Tapak Dam Dam: सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ लोगों ती जुबां पर ‘चिन तपाक दम दम’ का डायलॉग बस गया है। लोग इसका रील्स भी काफी शेयर कर रहे हैं। इस पर कुछ मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। इंस्टाग्राम यूज करने वालों पर ये ट्रेंड इस कदर छाया हुआ है कि वे इस पर खूब नीडियो बना रहे हैं। आम लोगों तो छोड़िए सेलिब्रिटीज तक इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। यो सब तो ठीक था अब लोग इस मीम की मेहंदी भी लगाने लगे हैं। देखें वीडियो…
View this post on Instagram
वायरल हो रहा मीम का क्लिप छोटा भीम कार्टून का है, जिसमें एक इविल कैरेक्टर है, जिसका नाम टाकिया है। वह अक्सर अपनी जादुई शक्तियों का इस्तेमाल करने के लिए इस कैचफ्रेज को यूज करता है। टाकिया के किरदार ने अपने अनोखे और मनोरंजक तरीके से इस डायलॉग के इस्तेमाल से दर्शकों को आकर्षित किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘चिन तपाक डम डम’ का किशोर कुमार से कनेक्शन है। लेकिन इसका नाता किशोर कुमार से जुड़ा हुआ है। यह 1966 में आई ‘लड़का लड़की’ फिल्म का डायलॉग है, जिसे किशोर कुमार ने पूरी फिल्म ने तकिया कलाम की तरह इस्तेमाल किया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



