रिलायंस जियो दे रहा बंपर डिस्काउंट, एक प्लान पर पाए 15 दिन का एकस्ट्रा वैलिडिटी…
रिलायंस जियो दे रहा बंपर डिस्काउंट, एक प्लान पर पाए 15 दिन का एकस्ट्री वैलिडिटी : Reliance Jio is giving bumper discount, get 15 days extra validity
नई दिल्ली । Reliance Jio is giving bumper discount देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है। धनतेरस और दिवाली के मौके पर लोग जमकर खरीददारी करते है। ऐसे में दुकानदार और बड़ी बड़ीं कंपनी अपने ग्राहकों को अट्रैक्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। अमेजन, फ्लिपकार्ट से लेकर छोटे और थोक विक्रेता अपने प्रौडक्ट्स पर बंपर छूट दे रहे है। ऐसे में रिलायंस जियो कैसे पीछे रह सकता है। रिलायंस जियो ने भी दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर्स दिए है।
899 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान (6 महीने के लिए)
899 रुपये वाले जियो फाइबर प्लान में 100Mbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा मिलता है। इस प्लान में 14 से ज्यादा OTT ऐप्स और 550 से ज्यादा ऑन-डिमांड चैनल मिलते हैं। ग्राहकों को प्लान के लिए 2. (Rs. 5,394 + Rs. 971 GST) कुल 6365 देने होंगे लेकिन नए ग्राहकों को कंपनी फेस्टिव सीजन के तहत 6,500 रुपये वाउचर के तौर पर दे रही है।
899 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान (3 महीने के लिए)
अगर नए जियो ग्राहक 3 महीने के लिए 899 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो उन्हें कुल 2697 रुपये 3. (Rs. 3,182 + Rs. 485 GST) देनें होगे। कंपनी इस प्लान में 3500 रुपये तक के वाउचर दे रही है। 1000 रुपये AJio, 500 रुपये रिलायंस डिजिटल और 1,500 रुपये IXIGO वाउचर के तौर पर मिलेंगे। बता दें कि इस प्लान में अतिरिक्त वैलिडिटी ऑफर नहीं की जा रही है

Facebook



