सूर्यवंशम के भानूप्रताप ने थिरकाए “मेरा दिल ये पुकारे” गाने पर कदम, वीडियो देख यूजर्स ने कहा “कोचिंग यहीं से मिली थी”…..देखें वीडियो

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के गुस्सैल भानु प्रताप भी ने भी अपना जलवा दिखा दिया है। जो को देखने के बाद आपको मालूम हो जाएगा। वीडियो में भानु प्रताप लता मंगेशकर के गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा पर अपने अंदाज में डांस कर रहे हैं

सूर्यवंशम के भानूप्रताप ने थिरकाए “मेरा दिल ये पुकारे” गाने पर कदम, वीडियो देख यूजर्स ने कहा “कोचिंग यहीं से मिली थी”…..देखें वीडियो

mera dil ye pukare amitabh bachchan dance

Modified Date: December 15, 2022 / 04:10 pm IST
Published Date: December 15, 2022 3:40 pm IST

Suryavansham Bhanupratap dance on mera dil ye pukare aaja song: मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर पाकिस्तानी लड़की का वायरल वीडियो तो आपने अभी तक देख ही लिया होगा। रातों रात वायरल हुआ यह गाना सोशल मीडिया में शुर्खियां बटोर रहा है। इस गाने पर नाचने वाली लड़की आयशा रातों रात सिलेब्रिटी बन चुकी हैं। इस गाने की धमक इतनी है कि आज लगभग हर कोई इस अंदाज में अपना वीडियो और रील बनाना चाहता है।

कई क्रिएटर्स के वीडियो इस गाने पर आने के बाद बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के गुस्सैल भानु प्रताप भी ने भी अपना जलवा दिखा दिया है। जो को देखने के बाद आपको मालूम हो जाएगा। वीडियो में भानु प्रताप लता मंगेशकर के गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा पर अपने अंदाज में डांस कर रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ गाने को एडिट करके डाला गया है।

जो भी इस वीडियो को देख रहा है। उसकी हंसी नहीं रुक रही है। वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे भानु प्रताप को देखकर ही पाकिस्तानी गर्ल आयशा ने डांस के स्टेप सीखें हो। यह क्लिप फिल्म ‘सूर्यवंशम’ मूवी का हैप्पी एंडिंग सीन है जहां ठाकुर भानूप्रताप का पूरा परिवार एक हो गया था। जिस तरह से वीडियो को एडिट किया गया है वह आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा।

 ⁠

Suryavansham Bhanupratap dance on mera dil ye pukare aaja song भानूप्रताप के इस डांस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग पाकिस्तानी गर्ल आयशा के मजे भी लिए। एक यूजर ने लिखा, ‘ इस क्लिप ने एक बात तो साबित कर दी कि आयशा ने ये डांस स्टेप भानूप्रताप से ही सीखें होंगे।’दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘अभी तक इस ऑडियो पर जितने भी वीडियो देखे हैं, सबसे बेस्ट ये है’। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘इस परफॉर्मेंस की किसी से तुलना नहीं की जा सकती ये परफॉर्मेंस परफेक्ट है।’ सोशल मीडिया पर भानू प्रताप का ये वीडियो वायरल है, जिसे अभी तक 10 लाख 45 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Read More: करंट लगने से चार लोगों की मौत, मचा हड़कंप  

Read More: भोजपुरी की इस हसीना ने मोनोकिनी में भारी गहने पहन इंटरनेट का पारा किया हाई, तस्वीरें देख आहें भरने पर मजबूर हो रहे फैंस 

 

 

 


लेखक के बारे में