दीदी के देवर संग साली ने किया इस गाने पर डांस, वीडियो देख यूजर्स ने लिखा “एक ऐसा दीदी का देवर तो मैं भी डिजर्व करती हूं”….देखें
देश में चल रहे शादिओं के सीजन में इस बार तरह तरह की बातें और वीडियो सामने आई हैं, कहीं फिल्मी अंदाज में पंडित जी विवाह करवा रहें हैं तो कहीं हुक्का पी के दुल्हने को किस किया रहा है।
Trending wedding dance Viral Video
Trending Wedding Dance Video: देश में चल रहे शादिओं के सीजन में इस बार तरह तरह की बातें और वीडियो सामने आई हैं, कहीं फिल्मी अंदाज में पंडित जी विवाह करवा रहें हैं तो कहीं हुक्का पी के दुल्हने को किस किया रहा है। इन वीडियो की बात कुछ और होगी ने शादी में डांस वाले वीडियो ने जो रफ्तार पकड़ी हैं ना वह शायद ही कोई पकड़ सकता है। इस कड़ी में एक वीडियो और जुड़ गया हैं जिसमें भाभी के देवर और जीजा की साली को एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
Read More: Ex-Girlfriend के मंगेतर के घर के बाहर युवक ने कर दिया ऐसा कांड, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि शादी के डांसिंग स्टेज पर ‘दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड’ गाने पर एक साथ डांस करते हुए ये युवक, युवती नजर आ रही हैं। जिन्हे लड़की की बहन यानी साली और लड़के का भाई यानी देवर बताया जा रहा है। इन दोनो के स्टेज में आते ही महफिल ने पूरा रंग बदल डाला हैं।
View this post on Instagram
इस दिलचस्प डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shaadiii_byaah नाम की आईडी से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ एक कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है कि, “मैं और वो.” वीडियो पर एक टेक्स्ट ओवरले में लिखा है कि, “पीओवी: मैं और मेरी दीदी का देवर उसकी शादी में” इस वीडियो को पोस्ट करते समय इसका क्रेडिट इंस्टा हैंडल @bear_ly_loving को दिया गया है।

Facebook



