Viral Belly Dance Video: साड़ी पहनकर ‘भाभियों’ ने किया Belly डांस , स्टेप देख खुद पर काबू नहीं रख पाएंगे आप
Viral Belly Dance Video: Wearing a sari, 'Bhabhis' danced Belly, you will not be able to control yourself by watching the steps
Viral Belly Dance Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोरो से वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिलाओं का ग्रुप ने गानों पर डांस करती नज़र आ रही है। वही इन गानों पर महिलाओं के मूव्स देखकर हर कोई हैरान हैं। बॉलीवुड गानो पर जिस तरह से महिलाओं ने लो वेस्ट साड़ी पहनकर डांस किया है, उसे देखकर हर कोई इन महिलाओं की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:Ganesh Chaturthi 2022: जानिए गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त, स्थापना-विधि और पूजा विधि
लो वेस्ट साड़ी पहनकर महिलाओं ने किया अद्भुत डांस
Viral Belly Dance Video; इस वायरल वीडियो में महिलाओ के समहू ने जिस तरह से साड़ी पहनकर बेली डांस किया है, उसे देखकर आप खुद को डांस करने से नहीं रोक पाएंगे। बैक टू बैक जिस तरह से महिलाओं ने फिल्म पुष्प के फेमस गाने ‘ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा’ से लेकर अक्षय कुमार और रवीना टंडन के मशहूर गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर जिस तरह से डांस किया है। उसे देख कर लोगों के होश उड़ गए है। आपको बता दें कि वायरल वीडियो को अभी तक लाखो व्यूज मिल चुके है। वही इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। साड़ी में किये इस बेहतरीन डांस को देखकर हर कोई इन खूबसूरत महिलाओं की तारीफ करते नहीं थक रहे है।

Facebook



