WhatsApp Sticker Photos: व्हाट्सएप स्टेट लगाने में अब आएगा असली मजा.. आ गया कमाल का फीचर, अपने हिसाब से ये सारे काम कर सकेंगे यूजर
WhatsApp Sticker Photos: व्हाट्सएप स्टेट लगाने में अब आएगा असली मजा.. आ गया कमाल का फीचर, अपने हिसाब से ये सारे काम कर सकेंगे यूजर
Whatsapp Down | Image source: Pexels
- WhatsApp स्टेटस अपडेट्स के लिए एक कमाल का फीचर लेकर
- यूजर्स को स्टेटस अपडेट्स में स्टिकर फोटोज को ऐड करने की सुविधा मिलेगी
- यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है
WhatsApp Sticker Photos: व्हाट्सएप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नए-नए फीचर लेकर आते रहता है। साल 2025 की शुरुआत से ही WhatsApp कई नए फीचर्स लॉन्च कर चुका है। इसी कड़ी में अब कंपनी स्टेटस अपडेट्स के लिए एक कमाल का फीचर लेकर आई है, जिसमें यूजर्स को स्टेटस अपडेट्स में स्टिकर फोटोज को ऐड करने की सुविधा मिलती है।
Read More: Ghibli Style WhatsApp Stickers: अब व्हाट्सएप पर भी आसानी से फ्री में बना सकते हैं घिबली वाले स्टिकर्स, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस
आईफोन यूजर्स के लिए आया खास फीचर
बता दें कि, इस फीचर को पिछले महीने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.5.20 में देखा गया था। वहीं, अब यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए भी रोलआउट हो रहा है। WABetaInfo ने इस फीचर को वॉट्सऐप फॉर iOS 25.10.72 में देखा है। WABetaInfo ने iOS के लिए पेश किए नए फीचर के स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि यूजर्स को ड्रॉइंग एडिटर स्क्रीन में एक नया कॉन्टेंट स्टिकर फीचर दिया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने स्टेटस अपडेट्स में मेन फोटो और वीडियो के ऊपर अडिशनल फोटो ओवरले यानी ऐड करके उन्हें और क्रिएटिव बना सकते हैं।
Read More: WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट.. अब DP ही नहीं दोस्तों द्वारा भेजी गई फोटो और वीडियो भी नहीं कर पाएंगे सेव
यूजर्स को मिलेगा चार प्रीडिफाइन्ड शेप
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेटस अपडेट्स में लगाए जाने वाले स्टिकर फोटोज के साइज और शेप को मॉडिफाई भी किया जा सकता है। स्टेटस अपडेट्स में स्टिकर फोटो अपडेट्स लगाने के लिए कंपनी चार प्रीडिफाइन्ड शेप दे रही है। इनमें दो रेक्टैंगुलर के साथ स्क्वेयर, सर्कल, हार्ट और स्टार शामिल हैं। बता दें कि, शेप कस्टमाइजेशन के अलावा स्टिकर फोटोज को आप मूव भी कर सकते हैं। इससे यूजर को अपनी पसंद के हिसाब से फ्रेम में स्टिकर फोटो को प्लेस करने की भी सुविधा मिलेगी।
📝 WhatsApp for iOS 25.10.72: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to add sticker photos to status updates, and it’s available to some users!
Some users can experiment with this feature by installing certain previous updates.https://t.co/iQsNN5LeJ9 pic.twitter.com/7LXS8BBz8I— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 8, 2025

Facebook



