भारत के 14 मुक्केबाज बेल्ट एंड रोड टूर्नामेंट के फाइनल में
भारत के 14 मुक्केबाज बेल्ट एंड रोड टूर्नामेंट के फाइनल में
नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) भारत के 14 मुक्केबाजों ने चीन के शिनजियांग में चल रहे तीसरे बेल्ट एंड रोड अंतरराष्ट्रीय युवा मुक्केबाजी गाला में अपने अपने भारवर्ग के फाइनल में जगह बना ली ।
इसमें अंडर 17, अंडर 19 और अंडर 23 वर्ग में स्पर्धायें होंगी ।
भारत ने 58 सदस्यीय दल भेजा है जिसमें अंडर 17 वर्ग में 20 लड़के और 20 लड़कियां हैं जबकि साथ में 12 कोच, पांच सहयोगी स्टाफ, एक रैफरी और एक जज हैं ।
इनमें से दस लड़कियों और चार लड़कों ने कजाखस्तान, ईरान, कोरिया, उजबेकिस्तान, फिलीपींस और चीन के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके फाइनल में प्रवेश किया ।
ध्रुव खरब (46 किलो), फलक (48 किलो), पीयूष (50 किलो) और उधम सिंह राघव (54 किलो ) ने चीन, कोरिया और ईरान के कठिन प्रतिद्वंद्वियों को हराया ।
आदित्य (52 किलो ) और आशीष (54 किलो ) ने कजाखस्तान के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया लेकिन हार गए ।
उदय सिंह, देवेंद्र चौधरी, जयदीप सिंह हांजरा और लवलीन गुलिया को भी पराजय का सामना करना पड़ा ।
लड़कियों में लक्ष्मी (46 किलो), खुशी (46 किलो ) , राधामणि (60 किलो), चंद्रिका (54 किलो) , ज्योति (75 किलो) और अनुष्का (प्लस 80 किलो ) ने चीन और फिलीपींस के प्रतिद्वंद्वियों को हराया । वहीं चाहत (60 किलो ), हिमांशी (66 किलो ), हरनूर (66 किलो ) और अंशिका (प्लस 80 किलो ) ने भारतीय प्रतिद्वंद्वियों को ही मात दी ।
भक्ति (50 किलो ) और शिवानी (75 किलो ) को चीनी विरोधियों ने हराया ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



