Delhi Premier League 2024 : 19 छक्के, 55 गेंदों में 165 रनों की तूफानी पारी, अरुण जेटली स्टेडियम में आया आयुष बडोनी का तूफान

Delhi Premier League 2024 : आयुष बडोनी ने डीपीएल में हुए एक मुकाबले में सिर्फ 55 गेंदों में 165 रन की अविश्वसनीय पारी खेल डाली।

Delhi Premier League 2024 : 19 छक्के, 55 गेंदों में 165 रनों की तूफानी पारी, अरुण जेटली स्टेडियम में आया आयुष बडोनी का तूफान

Delhi Premier League 2024

Modified Date: August 31, 2024 / 06:32 pm IST
Published Date: August 31, 2024 6:32 pm IST

नई दिल्ली : Delhi Premier League 2024 : दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में कई युवा खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। आयुष बडोनी भी इन्ही युवाओं में से एक हैं। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले इस 24 साल के बल्लेबाज ने डीपीएल में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच हुए एक मुकाबले में सिर्फ 55 गेंदों में 165 रन की अविश्वसनीय पारी खेल डाली।

आयुष बडोनी ने अपनी इस विस्फोटक पारी से तहलका मचा दिया। छक्कों की झड़ी लगाते हुए इस बल्लेबाज ने शतक सिर्फ 39 गेंदों में पूरा किया। इस पारी के साथ ही आयुष बडोनी ने आगामी मेगा आईपीएल ऑक्शन में मालामाल होने के लिए दरवाजे खोल लिए हैं।

यह भी पढ़ें : ITR Refund Status : ITR रिटर्न फाइल के बाद भी नहीं मिला रिफंड? जानें क्या हो सकता है कारण 

 ⁠

अरुण जेटली स्टेडियम में बडोनी ने की छक्कों की बारिश

Delhi Premier League 2024 :  पहले बैटिंग करते उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने आयुष बडोनी (165) और प्रियांश आर्या (120) के तूफानी शतकों से निर्धारित 20 ओवर में 308 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर गया। बडोनी ने धुआंधार बैटिंग दिखाते हुए नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाजों का कीमा बना दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में मानों छक्कों की बरसात हो रही हो। बडोनी ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके बाद भी वह रुके नहीं और छक्कों का सिलसिला जारी रखा। आखिर में बडोनी की पारी 165 रनों पर रुकी। उन्होंने 55 गेंदों की अपनी इस पारी में 19 छक्के और 8 चौके लगाए।

आयुष ने अपने नाम किया ये महारिकॉर्ड

बडोनी ने अपनी इस शतकीय पारी से एक महारिकॉर्ड भी सेट कर दिया। वह किसी एक टी20 मैच में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बडोनी की 165 रनों की पारी से पहले श्रेयस अय्यर के नाम सबसे बड़े टी20 स्कोर का रिकॉर्ड था। उन्होंने 2019 में हुए एक मैच में 147 रन की पारी खेली थी। बडोनी टी20 मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (175 रन) के नाम है।

यह भी पढ़े : Chirag Paswan Degree : चिराग पासवान की डिग्री को लेकर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का बड़ा खुलासा, मुश्किल में पड़ सकते हैं केंद्रीय मंत्री ! 

आयुष और प्रियांश के बीच हुई सबसे बड़ी पार्टर्नशिप

Delhi Premier League 2024 :  प्रियांश आर्या और आयुष बडोनी के बीच इस मैच 286 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो टी20 इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। इससे पहले टी20 मैच में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड जापान की लाचलन यामामोटो लेक और केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग की जोड़ी के नाम था। इस जोड़ी ने एक टी20 मैच में नॉटआउट 258 रन की साझेदारी की थी। इसके अलावा साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम टी20 इतिहास दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बनी है। सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है। इस टीम ने 314 रन एक टी20 मैच में बनाए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.