ICC Ranking 2025: आईसीसी ने जारी की नई रैंकिंग.. अभिषेक शर्मा पहली बार टी-20 के टॉप पर.. भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

जडेजा विश्व के नंबर एक टेस्ट हरफनमौला , अभिषेक टी20 में शीर्ष पर

ICC Ranking 2025: आईसीसी ने जारी की नई रैंकिंग.. अभिषेक शर्मा पहली बार टी-20 के टॉप पर.. भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

ICC Ranking 2025 || Image- ESPN Cricket

Modified Date: July 30, 2025 / 03:52 pm IST
Published Date: July 30, 2025 2:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अभिषेक शर्मा बने नए नंबर 1 टी20 बल्लेबाज
  • रविंद्र जडेजा टेस्ट में टॉप ऑलराउंडर
  • वॉशिंगटन सुंदर आठ पायदान ऊपर पहुंचे

Abhishek Sharma Become New NO.1 T20 Batter: दुबई: भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक हरफनमौला के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है जबकि अभिषेक शर्मा पहली बार टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे। आईसीसी टेस्ट क्रिकेटरों की ताजा रैंकिंग में जडेजा के पास 117 रेटिंग अंकों की बढत हो गई है जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज दूसरे स्थान पर हैं। दूसरी ओर टी20 रैंकिंग में एक साल से शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पछाड़कर भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा नंबर एक पर पहुंच गए हैं।

READ MORE: महाराष्ट्र कैबिनेट ने दिव्या देशमुख को विश्व कप जीतने पर बधाई दी

आईसीसी ने जारी की नई रैंकिंग

बायें हाथ के बल्लेबाज शर्मा के अब 829 रेटिंग अंक हैं जबकि हेड 814 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा ,‘‘ जडेजा ने 107 रन की नाबाद पारी और वार विकेट लेकर हरफनमौलाओं की रैंकिंग में बढत बना ली है। ’’ इसमें कहा गया ,‘‘ उसने 13 रेटिंग अंक हासिल किये है और कुल 422 अंक के साथ वह बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से 117 अंक आगे हैं। इसके साथ ही बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह पांच पायदान चढकर 29वें और गेंदबाजों में एक पायदान चढकर 14वें स्थान पर हैं।’’

 ⁠

READ ALSO: तैराकी विश्व चैम्पियनशिप : शोआन गांगुली 200 मीटर मेडली में 38वें स्थान पर

आईसीसी की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

Abhishek Sharma Become New NO.1 T20 Batter: वॉशिंगटन सुंदर आठ पायदान चढकर 65वें स्थान पर हैं जिन्होंने जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिये 203 रन की साझेदारी करके मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराया था। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट शीर्ष बल्लेबाज हैं जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तीसरे स्थान पर है। गेंदबाजों में चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर 38 पायदान चढकर 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं। क्रिस वोक्स एक पायदान ऊपर 23वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट दसवें और जाक क्रॉली 43वें स्थान पर आ गए हैं।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown