IND vs ENG 5th T20 Match Live : वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा ने उड़ाया गर्दा.. 17 गेंदों में 50 और 37 गेंदों में शतक, मैदान के हर कोने में की छक्कों की बारिश

IND vs ENG 5th T20 Match Live : वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा ने उड़ाया गर्दा.. 17 गेंदों में 50 और 37 गेंदों में शतक, मैदान के हर कोने में की छक्कों की बारिश |

IND vs ENG 5th T20 Match Live : वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा ने उड़ाया गर्दा.. 17 गेंदों में 50 और 37 गेंदों में शतक, मैदान के हर कोने में की छक्कों की बारिश

IND vs ENG 5th T20 Match Live/ Image Credit: BCCI X Handle

Modified Date: February 2, 2025 / 08:04 pm IST
Published Date: February 2, 2025 7:58 pm IST

मुंबई। IND vs ENG 5th T20 Match Live : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवा मैच चल रहा है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने क्रीज पर पहुंचते ही आक्रमक बल्लेबाजी शुरू कर दी। हालांकि संजू सैमसन जल्दी ही पवेलियन लौट गए। तो वहीं दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने मैदान में गर्दा उड़ा दिया।

read more : Mahakumbh Amrit Snan: अखाड़ों के अमृत स्नान को लेकर जारी की गई समय सारिणी, बसंत पंचमी पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

अभिषेक शर्मा बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है। वह मैदान के हर कोने में स्ट्रोक लगा रहे हैं। इतना ही नहीं अभिषेक की इस आक्रमक पारी की बदौलत टीम इंडिया ने एक नया रिकॉड बना लिया है। टीम इंडिया ने टी20 में सबसे तेज 100 रन पूरे किए हैं। टीम इंडिया ने मात्र 39 गेंदों में 100 रन पूरे किए।

 ⁠

अभिषेक शर्मा का शतक

अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 37 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया है। वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 5 चौके और 10 छक्के लगाए हैं। अभिषेक का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये दूसरा शतक है।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है। सूर्या ब्रिगेड रविवार को सीरीज का विजयी अंत करने की फिराक में होगी। साथ ही भारतीय फैंस की नजरें शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर टिकी होंगी, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और सूर्यकुमार अभी तक बल्ले से असरदार नहीं रहे।

भारत का टी20 स्क्वॉड

IND vs ENG Live Score: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड का टी20 स्क्वॉड

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का टी20 स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, मार्क वुड, जैकब बेथेल, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years