Abhishek Sharma New Tattoo: विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के हाथों में नया टैटू.. अंग्रेजी में लिखे इस शब्द का मतलब ढूंढ रहे फैंस
Abhishek Sharma New Tattoo: भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने बुधवार को कहा कि शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी के बाहर बैठने की संभावना है।
Abhishek Sharma New Tattoo || Image- CricVipezTwitter File
- अभिषेक शर्मा का नया टैटू वायरल
- लिखा है “It Will Happen”
- एशिया कप के प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
Abhishek Sharma New Tattoo: मुंबई: अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले टीम इण्डिया के टी-20 फॉर्मेट के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस दफे अपने हाथों में बनवाये गये नए टैटू को लेकर चर्चा में है।
क्या लिखा है टैटू में?
दरअसल क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने अपने दाएं हाथ पर नया टैटू गुदवाया है जिसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं। दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज़ अभिषेक ने अंग्रेज़ी के 3 शब्दों ‘it will happen’ लिखवाया है जिसका हिंदी में मतलब है “ऐसा होगा।” इस तस्वीर पर एक शख्स ने लिखा, “बवाल।” अन्य ने कहा, “निश्चित ही अगले मैच में 200 रन बनेंगे।”
New tattoo for Abhishek Sharma
– “IT WILL HAPPEN” 👌🤔🤔🤔 pic.twitter.com/onTiMBUhxL— CricVipez (@CricVipezAP) November 11, 2025
एशिया कप में बने थे ‘प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट’
Abhishek Sharma New Tattoo: बता दें कि, अभिषेक शर्मा ने पिछले महीने खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। एक तरफ जहाँ उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी तो दूसरी तरफ अपने विस्फोटक शैली के बदौलत एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। उन्हें प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट चुना गया था। अभिषेक शर्मा ने बीते एशिया कप में कहले गये 7 मुकाबलों में 44.85 की औसत से 314 रन बनाये थे।
पहले टेस्ट में नीतीश रेड्डी की जगह खेलेंगे जुरेल
भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने बुधवार को कहा कि शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी के बाहर बैठने की संभावना है।
टेन डोएशे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें टीम संयोजन का अच्छा अंदाजा हो गया है। पिछले छह महीनों में ध्रुव ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है और पिछले सप्ताह बेंगलुरू में (दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ) दो शतक लगाए हैं, उसे देखते हुए उनका इस मैच में खेलना तय है।’’
Abhishek Sharma New Tattoo: उन्होंने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात मैच जीतने के लिए रणनीति बनाना है। नितीश के मामले में हमारी स्थिति निश्चित रूप से नहीं बदली है। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें ज़्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था।‘‘
टेन डोएशे ने कहा, ‘‘लेकिन मैं कहूंगा कि इस श्रृंखला के महत्व को देखते हुए और जिन परिस्थितियों का हम सामना करने जा रहे हैं, उन्हें देखते हुए उनकी (नीतीश कुमार रेड्डी) इस टेस्ट मैच में खेलने की संभावना नहीं है।’’ पीटीआई ने आठ नवंबर को बताया था कि जुरेल को विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत फिट होकर टीम में लौट आए हैं।
घरेलू सत्र की शुरुआत से लेकर अब तक जुरेल के स्कोर का क्रम 140, 1 और 56, 125, 44 और 6, 132 और नाबाद 127 रन रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली श्रृंखला में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक भी लगाया था और उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को देखकर उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

Facebook



