सत्र के दौरान एमएलएस के करीब 20 प्रतिशत खिलाड़ी निकले पॉजिटिव

सत्र के दौरान एमएलएस के करीब 20 प्रतिशत खिलाड़ी निकले पॉजिटिव

सत्र के दौरान एमएलएस के करीब 20 प्रतिशत खिलाड़ी निकले पॉजिटिव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: December 11, 2020 8:28 am IST

वाशिंगटन, 11 दिसंबर ( एपी ) मेजर लीग फुटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन ( एमएलएस) ने कहा है कि इस सत्र के दौरान उसके करीब 20 प्रतिशत खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए ।

संघ के कार्यकारी निदेशक बॉब फूसे ने गुरूवार को एक कांफ्रेंस कॉल में यह जानकारी दी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे में जबकि अधिकांश लोग घरों से काम कर रहे हैं , हमारे खिलाड़ी रोज काम पर बाहर जा रहे हैं । लीग के करीब 20 प्रतिशत खिलाड़ी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए ।’’

 ⁠

लीग के प्रोटोकॉल के तहत कई दौर के टेस्ट कराये गए । कुछ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद पॉजिटिव पाये गए । मार्च में सत्र निलंबित होने से पहले एमएलएस टीमों ने दो ही मैच खेले थे । इसके बाद फ्लोरिडा में बायो बबल में लीग के मैच बहाल हुए ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में