एसीयोना ओपन: शुभंकर शर्मा संयुक्त 57वें स्थान पर रहे

एसीयोना ओपन: शुभंकर शर्मा संयुक्त 57वें स्थान पर रहे

एसीयोना ओपन: शुभंकर शर्मा संयुक्त 57वें स्थान पर रहे
Modified Date: September 30, 2024 / 05:55 pm IST
Published Date: September 30, 2024 5:55 pm IST

मैड्रिड, 30 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यहां एसीयोना ओपन डि इस्पाना टूर्नामेंट के चौथे एवं अंतिम दौर में एक ओवर 72 का स्कोर किया जिससे वह निराशाजनक रूप से संयुक्त 57वें स्थान पर रहे।

शुभंकर ने पहले तीन दौर में तीन ईगल लगाई थी लेकिन चार दौर के दौरान वह तीन डबल बोगी भी कर गये।

इस तरह उन्होंने प्रतियोगिता में 74, 70, 69, 72 का कार्ड खेलकर कुल एक ओवर का स्कोर बनाया।

 ⁠

वहीं मेजबान स्पेन के एंजेल हिडाल्गो ने ‘प्लेऑफ’ में तीन बार के चैंपियन जॉन रहम को हराकर अपना पहला डीपी वर्ल्ड टूर का खिताब जीता।

भाषा सं सं मोना

मोना


लेखक के बारे में