हांगझोउ, 30 सितंबर ( भाषा ) ओलंपियन अदिति अशोक ने तीसरे दौर में 11 अंडर 61 का स्कोर किया और एशियाई खेलों की गोल्फ स्पर्धा में ऐतिहासिक व्यक्तिगत स्वर्ण के करीब पहुंच गई ।
अदिति को अब अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी से सात शॉट की बढत हासिल है । वहीं भारतीय महिला टीम को थाईलैंड पर एक शॉट की बढत मिली हुई है ।
एशियाई खेलों में भारत की किसी महिला गोल्फर ने पदक नहीं जीता । अदिति 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों में 21वें स्थान पर रही थी ।
भारत की प्रणवी उर्स 11वें और अवनी प्रशांत संयुक्त 19वें स्थान पर हैं ।
पुरूष खिलाड़ियों के लिये यह दिन अच्छा नहीं रहा । भीषण गर्मी के कारण अनिर्बान लाहिड़ी को मेडिकल मदद लेनी पड़ी । वह संयुक्त 17वें स्थान पर है जबकि एसएसपी चौरसिया संयुक्त 20वें और खालिन जोशी संयुक्त 24वें स्थान पर है।
शुभंकर शर्मा संयुक्त 34वें स्थान पर हैं । भारतीय पुरूष टीम 32 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त आठवें स्थान पर है और पदक की दौड़ से बाहर है ।
भाषा
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कार्तिक का अर्धशतक, तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराया
10 hours agoरोहित को टी20 टीम की कमान संभालने के लिए मनाने…
10 hours ago