अदिति संयुक्त सातवें स्थान पर

अदिति संयुक्त सातवें स्थान पर

अदिति संयुक्त सातवें स्थान पर
Modified Date: July 12, 2025 / 04:05 pm IST
Published Date: July 12, 2025 4:05 pm IST

एवियन ले बेंस, 12 जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यहां द अमुंडी एवियन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में दो अंडर 69 का कार्ड बनाया जिससे वह संयुक्त सातवें स्थान से शीर्ष 10 में बनी हुई हैं।

पिछले 34 मेजर में वह शुरू में कभी भी शीर्ष 10 में नहीं रह पाई थीं। लेकिन उन्होंने यहां 67 और 69 के कार्ड खेले जिससे वह शीर्ष पर चल रही दक्षिण कोरिया की सोमी ली (67, 65) से चार शॉट पीछे हैं।

अदिति ने बैक नाइन से शुरूआत की और दोनों तरफ दो बर्डी लगाईं और एक बोगी की।

 ⁠

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में