आदित्य के सुपर 10, पुणेरी पल्टन ने पिंक पैंथर्स को रोमांचक मुकाबले में हराया
आदित्य के सुपर 10, पुणेरी पल्टन ने पिंक पैंथर्स को रोमांचक मुकाबले में हराया
चेन्नई, चार अक्टूबर (भाषा) पुणेरी पल्टन ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के रोमांचक मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स पर 41-36 से जीत दर्ज की।
आदित्य शिंदे ने सुपर 10 जबकि पंकज मोहिते और मोहित गोयत ने क्रमश: आठ और सात अंक जुटाकर जीत सुनिश्चित की।
पिंक पैंथर्स के लिए अली समादी ने 22 अंक जुटाए जिससे वह पीकेएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विदेशी खिलाड़ी रहे।
पहले हाफ में पुणेरी पल्टन ने 25-12 से बढ़त बनाई हुई थी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



