एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में आडवाणी की विजयी शुरुआत

एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में आडवाणी की विजयी शुरुआत

एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में आडवाणी की विजयी शुरुआत
Modified Date: July 3, 2024 / 03:27 pm IST
Published Date: July 3, 2024 3:27 pm IST

रियाद, तीन जुलाई (भाषा) दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने यहां 2024 एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत करते हुए ऑन्ग फियो और युटापोप पाकपोज को हराया।

एशियाई बिलियर्ड्स खिताब की हैट्रिक बनाने के इरादे से उतरे 38 साल के आडवाणी ने म्यांमार के फियो को 4-2 से हराने के बाद कड़े मुकाबले में थाईलैंड के पाकपोज को 4-3 से शिकस्त दी।

आडवाणी ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है। इन दो जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मेरी नजरें अब लक्ष्य पर हैं। यह खेल काफी अप्रत्याशित है इसलिए मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहा हूं।’’

 ⁠

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में